पटनाः बिहार के पटना में सिपाही से पिस्टल छिनतई के मामले में पुलिस ने आठ अपराधी को गिरफ्तार किया है, इसमें एक महिला भी शामिल है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. घटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है. एसएसपी ने बताया कि यह सभी अपराधी लूट की योजना बनाकर निकले थे, लेकिन जिसके जहां लूट करनी थी, वहां न जाकर गलती से सिपाही के घर पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ेंः Aurangabad Loot : ज्वेलरी शॉप लूट का CCTV फुटेज, औरंगाबाद में 40 लाख की लूट.. थैला में जेवर भरकर हुए फरार
सिपाही का सरकारी पिस्टल छीनाः सिपाही प्रदीप कुमार जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रहने वाले हैं. अपराधियों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर सिपाही का सरकारी पिस्टल और गोली लेकर फरार हो गए थे. सिपाही प्रदीप ने जक्कनपुर थाने को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी. सीसीटीवी की भी मदद से अपराधियों को चिह्नित कर उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकारी पिस्टल और गोली के साथ दो देसी कट्टा एक महिला समेत कुल 8 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
बैंककर्मी है महिलाः गिरफ्तार अपराधियों में गौरव राज, मुन्ना कुमार, रणधीर कुमार, रमेश कुमार, मुकेश कुमार, सनी कुमार, बच्चन पटेल व एक महिला अपराजिता सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला बैंक कर्मी है. रूपेश कुमार नामक युवक ने कांट्रैक्ट पर नौकरी लगवाई थी. वेतन ₹15 हजार बोलकर मात्र ₹9 हजार ही मिलते थे. रूपेश कहा था कि मेरे गोदरेज में बहुत पैसे पड़े हैं. चिंता मत करो, मैं तुम्हें दे दूंगा. रूपेश की इसी जानकारी के बाद लड़की ने अपने पुरुष मित्र के साथ रूपेश के घर में लूट की योजना बनाई थी. लेकिन गलती से सिपाही के घर पहुंच गए थे.
"सिपाही प्रदीप कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. जक्कनपुर थाने की पुलिस के द्वारा उनके सरकारी पिस्टल और 12 वीडियो को बरामद कर लिया गया है. इसमें संलिप्त सभी अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनलोगों के पास से दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आठ अपराधियों ने एक महिला भी शामिल है, जो बैंक में कांट्रैक्ट पर काम करती है." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना