ETV Bharat / state

Watch Video: पटना में पैक्स अध्यक्ष की दादागिरी, 5 लाख रंगदारी नहीं देने पर फार्म हाउस में घुसकर युवक को पीटा - Bihar News

बिहार के पटना में पैक्स अध्यक्ष की दादागिरी देखी गई. जब युवक ने पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं दिया तो अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

पटना में पैक्स अध्यक्ष की दादागिरी
पटना में पैक्स अध्यक्ष की दादागिरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 7:09 AM IST

पटना में पैक्स अध्यक्ष की दादागिरी

पटना: बिहार के पटना में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के भगवतीपुर गांव की बतायी जा रही है. पीड़ित रौशन कुमार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने फार्म हाउस पर था, इसी दौरान श्रीचंपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश उर्फ छोटन शराब के नशे में दूध होकर अपने साथियों के साथ आ धमका. उसने रंगदारी में 5 लाख की डिमांड की. जब रौशन ने इसका विरोध किया तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे.

लाठी डंडे से किया हमलाः पीड़ित ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान हथियार दिखाते हुए हत्या की भी धमकी दी गई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि काफी संख्या में आए लोग मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया की लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"एक फार्म हाउस पर मारपीट की घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची है. घायल युवक ने लिखित शिकायत की है. श्रीचंदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार पर रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है." -राम शंकर सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

हत्या की धमकीः पीड़ित के अनुसार मारपीट की जानकारी 112 डायल को दी गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए. रोशन कुमार ने बताया कि "पिछले एक सप्ताह से श्रीचंदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार 5लाख की रंगदारी मांग रहा है. हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है. पता नहीं क्यों रंगदारी की मांग करता है. मंगलवार की रात मेरे साथ मारपीट की गई और हत्या की धमकी भी दी गई."

Watch Video: बक्सर में पार्क में दो गुटों में हिंसक झड़प, अंधाधुंध फायरिंग से सहमे लोग

पटना में पैक्स अध्यक्ष की दादागिरी

पटना: बिहार के पटना में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के भगवतीपुर गांव की बतायी जा रही है. पीड़ित रौशन कुमार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने फार्म हाउस पर था, इसी दौरान श्रीचंपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश उर्फ छोटन शराब के नशे में दूध होकर अपने साथियों के साथ आ धमका. उसने रंगदारी में 5 लाख की डिमांड की. जब रौशन ने इसका विरोध किया तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे.

लाठी डंडे से किया हमलाः पीड़ित ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान हथियार दिखाते हुए हत्या की भी धमकी दी गई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि काफी संख्या में आए लोग मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया की लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"एक फार्म हाउस पर मारपीट की घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची है. घायल युवक ने लिखित शिकायत की है. श्रीचंदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार पर रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है." -राम शंकर सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

हत्या की धमकीः पीड़ित के अनुसार मारपीट की जानकारी 112 डायल को दी गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए. रोशन कुमार ने बताया कि "पिछले एक सप्ताह से श्रीचंदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार 5लाख की रंगदारी मांग रहा है. हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है. पता नहीं क्यों रंगदारी की मांग करता है. मंगलवार की रात मेरे साथ मारपीट की गई और हत्या की धमकी भी दी गई."

Watch Video: बक्सर में पार्क में दो गुटों में हिंसक झड़प, अंधाधुंध फायरिंग से सहमे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.