ETV Bharat / state

Patna Crime News: पत्नी से झगड़ा होने के बाद ससुराल से नाराज होकर निकला युवक, मिली लाश - bihar news

राजधानी पटना में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद कोहराम मच गया है. युवक अपने ससुराल मनेर में रहकर नीरा बेचने का काम करता था. किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया और फिर वह ससुराल से वापस अपन घर आ रहा था. इसी दौरान युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.

body of young man found in suspicious condition
body of young man found in suspicious condition
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 3:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार थानाक्षेत्र के पिरही बधार में ताड़ के पेड़ से लटकते युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक के शव की पहचान दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के शेरपुरा गांव निवासी रामजी चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र बाला चौधरी के रूप में हुई है.

पढ़ें- Patna Crime News: BJP के पूर्व MLA के रिश्तेदार की हत्या! गंगा नदी से शव बरामद, 1 जून से था लापता

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. हालांकि शव देखने से प्रतीत होता है कि पहले युवक की पिटाई की गई है और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने ससुराल पटना जिले के मनेर में रहकर नीरा बेचने का काम करता था.

किसी बात को लेकर युवक की लड़ाई अपनी पत्नी से हो गई थी, जिसके बाद वो ससुराल से घर जाने को बोलकर निकला. लेकिन घर नहीं पहुंचा. घटना को लेकर मृतक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि वह मनेर में रहकर कई साल से नीरा का कारोबार करता था.

"किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई हुई और वो ससुराल से घर के लिए निकला था. लेकिन बाला घर नहीं पहुंचा और उसकी मौत की सूचना मिली है. किसी ने पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को ताड़ के पेड़ से लटका दिया है. उसकी हत्या की गई है."- दीपक कुमार, मृतक का भाई

इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के पिरही गांव के बधार से ताड़ के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला है. ऐसा लग रहा है कि उसके साथ पहले मारपीट की गई है, शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान हैं.

"शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार युवक की हत्या की गई है या और कुछ वजह है. मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में लिखित आवेदन आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-मनोज कुमार,थानाध्यक्ष

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार थानाक्षेत्र के पिरही बधार में ताड़ के पेड़ से लटकते युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक के शव की पहचान दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के शेरपुरा गांव निवासी रामजी चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र बाला चौधरी के रूप में हुई है.

पढ़ें- Patna Crime News: BJP के पूर्व MLA के रिश्तेदार की हत्या! गंगा नदी से शव बरामद, 1 जून से था लापता

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. हालांकि शव देखने से प्रतीत होता है कि पहले युवक की पिटाई की गई है और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने ससुराल पटना जिले के मनेर में रहकर नीरा बेचने का काम करता था.

किसी बात को लेकर युवक की लड़ाई अपनी पत्नी से हो गई थी, जिसके बाद वो ससुराल से घर जाने को बोलकर निकला. लेकिन घर नहीं पहुंचा. घटना को लेकर मृतक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि वह मनेर में रहकर कई साल से नीरा का कारोबार करता था.

"किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई हुई और वो ससुराल से घर के लिए निकला था. लेकिन बाला घर नहीं पहुंचा और उसकी मौत की सूचना मिली है. किसी ने पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को ताड़ के पेड़ से लटका दिया है. उसकी हत्या की गई है."- दीपक कुमार, मृतक का भाई

इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के पिरही गांव के बधार से ताड़ के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला है. ऐसा लग रहा है कि उसके साथ पहले मारपीट की गई है, शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान हैं.

"शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार युवक की हत्या की गई है या और कुछ वजह है. मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में लिखित आवेदन आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-मनोज कुमार,थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.