पटना : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. राजधानी पटना में लूट और हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना पटना के रिहायशी इलाका बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है, जहां अकेली रह रही बुजुर्ग महिला के साथ अपराधियों ने लूटपाट और हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
लूट का विरोध करने पर हत्या: स्थानीय लोगों की मानें तो उनके अनुसार अपराधी घर में घुसकर लूटपाट कर रहे थे, जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधी घर से सोने, चांदी के आभूषण के साथ कई सामान लेकर फरार हो गए. वहीं महिला ने जो आभूषण पहन रखे थे वो भी उसके शरीर से उतार लिए थे.
दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक: बताया जा रहा है कि घटना बीते रात की है, लेकिन मामले का खुलासा अब हुआ क्योंकि महिला ललिता देवी घर में अकेले रहती थी. सुबह जब कामवाली काम करने आई तो दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद आसपास के लोगों की नजर पीछे के दरवाजे पर गई, तो उन्होंने देखा कि वृद्ध महिला मृत पड़ी हुई थी. उन्होंने देखा कि घर अस्त-व्यस्त था और बुजुर्ग की शरीर से जेवरात गायब थे. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
"दादी अकेली रहती थी. जब सुबह उनकी बाई काम के लिए आई और दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो हमलोगों ने जाकर देखा. पीछे का दरवाजा खुला था तो शक हुआ. अंदर जाने पर देखा कि दादी अपने बिस्तर पर पड़ी हुई हैं. फिर आसपास देखा तो पता चला कि घर में लूट हुई है, वहीं दादी ने जा जेवर पहना हुआ था वो भी गायब है. सीसीटीवी फुटेज में दो लड़कों को जाते देखा गया है."- नूतन कुमारी, स्थानीय
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस के साथ सिटी एसपी वैभव शर्मा ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि जिस मकान में लूटपाट की गई है, वहां कई लोग रहते हैं, हॉस्टल भी संचालित है. इसके बावजूद भी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने जाते वक्त सीसीटीवी का तार भी काट दिया.
घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम: इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. घटना को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक वृद्ध महिला की हत्या की गई है. स्थानीय लोगों ने लूट की बात भी बताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
"एक महिला की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई है. महिला का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि वह यहां अकेले रहती थी और जब सुबह दाई काम करने आई तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तब उन्हें शक हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है" - वैभव शर्मा, सिटी एसपी
ये भी पढ़ें :-
Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली
पटना में कोचिंग जा रही छात्रा की हत्या, सरेराह मार दी गोली, मौके पर मौत
पटना सिटी में एक के बाद एक 9 गोली मारकर ऑटो चालक की हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात