पटनाः बिहार के पटना में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. गुरुवार की देर रात अपराधियों ने दो घटना को अंजाम दिया. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. पहली घटना बुद्ध कॉलोनी तो दूसरी श्री कृष्णापुरी थाना की है. दो-दो घटना को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Crime: सीतामढ़ी में बदमाशों ने पुजारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
पटना में युवक को मारी गोलीः गुरुवार की बात करें तो पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से लगभग 23 लख रुपए की लूट हुई थी. शार ढलते ही बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात 9:00 बजे उतरी मंदिर में युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी की पहचान राजेश यादव उर्फ बंगाली के रूप में हुई, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस भी छानबीन में जुट गई है.
"उतरी मंदिर में गोली चलने की सूचना मिली है. तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एक युवक की जख्मी होने की सूचना है, जिसे भर्ती कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -नूरुल हक, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी
महिला से चेन छिनतईः श्रीकृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में रात्रि 9 बजे के करीब ही हरिलाल मिष्ठान भंडार के पास से एक महिला से लगभग 1 लाख का सोने का चैन छीनकर दो बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. अपराधी एन कॉलेज की तरफ फरार हो गए. बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण और टाउन डीएसपी नुरुल हक लगातार मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
"महिला से चैन छिनतई की गई है. जिस मामले की जांच की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी." -मो. चांद परवेज, थानाध्यक्ष, श्री कृष्णापुरी थाना