पटना: बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके राज्य में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. वहीं पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने फिल्मी अंदाज में विदेशी शराब पकड़ा है. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ऑटो लेकर भागने लगा जिसका पुलिस ने पीछा किया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पटना जिले के बिक्रम थानाक्षेत्र में मद्य निषेध विभाग की टीम ने देसी शराब से लदी एक टेंपो को बरामद किया है. साथ ही ऑटो चालक सह शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. शराब कारोबारी की पहचान पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र निवासी अयोध्या चौधरी के रूप में हुई है. वही बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है.
"मध निषेध विभाग की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद भाग रहे ऑटो को पुलिस ने चारों तरफ घेर कर पकड़ा, जहां ऑटो के अंदर देसी शराब लदी हुई थी. लगभग 20 लीटर शराब को बरामद किया गया है. इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है और ऑटो को जब्त किया गया है."- विनोद कुमार, बिक्रम थानाध्यक्ष
फिल्मी अंदाज में शराब कारोबारी को पकड़ा: दरअसल पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के मध निषेध विभाग की टीम नए साल को लेकर गश्ती में बिक्रम थाना इलाके में निकली हुई थी. इसी दौरान बिक्रम थानाक्षेत्र के सुंदरपुर गांव के पास मध निषेध विभाग की टीम पर एक ऑटो चालक की नजर पड़ते ही वह मौके से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ.
पुलिस ने शराब कारोबारी को दौड़ा दौड़ाकर पकड़ा: उसके बाद मध निषेध विभाग ने पहले तो बिक्रम थाना की पुलिस को सूचना दी और उसके बाद टीम ऑटो का पीछा करने लगी. भागम भाग में पूरी घटना विक्रम बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बिक्रम पुलिस और मध निषेध विभाग की टीम ऑटो का लगातार पीछा करते रही.
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: अंत में बिक्रम के असपुरा के पास से पुलिस ने ऑटो और शराब माफिया को पकड़ लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है पहले तो ऑटो लेकर माफिया भागने की पूरी कोशिश कर रहा है. पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया है. भागने के क्रम में ऑटो सामने से आ रही मद्य निषेध की गाड़ी से टकरा जाती है और सड़क किनारे पलट जाती है.
20 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लेती है और ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है. जब पुलिस ने ऑटोकी जांच की तो उससे 20 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. हालांकि इस भागम भाग दौड़ में कुछ देर के लिए बिक्रम बाजार में अफरा तफरी माहौल बन गया था.
गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. रात का समय था जिसके कारण सड़क पर लोगों का आना जाना काफी कम था. गाड़ी की भी संख्या कम थी, नहीं तो एक बड़ा सड़क हादसा हो सकता था. फिलहाल पटना पुलिस ने जिस तरह से बीच सड़क पर शराब तस्कर को दौड़ा दौड़ाकर पकड़ा है, इस फिल्मी अंदाज की चर्चा सभी की जुबान पर है.
इसे भी पढ़ें-