पटना: राजधानी पटना में आए दिन लूटपाट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार 29 सितंबर को पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 96 नंबर गेट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बैंक से पैसे निकालकर जा रहे अधेड़ से दो लाख रुपये झपटकर फरार हो गये. पीड़ित की पहचान गिरजानंद सिंह के रूप में की गयी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: बिहटा में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
कैसे हुई वारदातः पीड़ित गिरजानंद सिंह ने बताया कि राजीव नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपये की निकासी की थी. पैसे को एक थैले में रखने के बाद घर जा रहा था. बैंक से ऑटो पकड़ा फिर उतरकर पैदल जा रहा था. 96 नंबर गेट के पास बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर पैसे वाले थैले को छीन लिया और फरार हो गये. गिरजानंद ने थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस कर रही जांचः छिनतई की घटना की सूचना मिलने के बाद दीघा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी में वारदात की घटना कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है. पुलिस ने अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मुखबिरों को भी लगाया है.
"बैंक से पैसा निकालकर जा रहे व्यक्ति से दो लाख रुपये की छिनतई की घटना हुई है. सीसीटीवी में अपराधियों को घटना को अंजाम देते देखा गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की छानबीन की जा रही है."- रामप्रीत पासवान, दीघा थाना प्रभारी
इसे भी पढ़ेंः आप बिहार में हैं तो रहिए सावधान..! नहीं तो इसी तरह लुटेरे पलक झपकते ही करेंगे हाथ साफ
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई, विरोध जताने पर दिखाया पिस्टल