पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया. मसौढ़ी पुलिस ने लूट की योजना बनाते 1 महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है. पूरे मामले की जानकारी मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य ने दी.
लूट की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि ये सभी घूम-घूमकर अपराध की घटना को अंजाम देते थे. इस बार भी ये लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही सभी को गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा, 21 कारतूस बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं, सभी एक महीने पूर्व ही मसौढ़ी आए थे और घूम-घूम कर अपराध की घटना को अंजाम देते थे.
दिन में रेकी, रात में लूट: इनका घटना को अंजाम देने का तरीका भी अनोखा था. सभी मैट (चटाई) बेचने का धंधा करते थे. इसके लिए सदस्य के दो तीन लोग महिला के साथ शाम में निकल कर मैट बेचने के बहाने रेकी करते थे. फिर अलग अलग जगहों पर जाकर अपने धंधे के साथ वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस को इनके संदिग्घ होने की सूचना मिली, जिसके बाद सभी पकड़े गए.
"8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लगभग एक से डेढ़ महीने से ये मसौढ़ी में थे और रेकी कर रहे थे. कई थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम दिए हैं. पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के साथ-साथ दूसरे जिलों में भी संपर्क कर पता लगाया जा रहा है कि वहां भी इस तरह की घटना हुई है या नहीं. आगे की जांच चल रही है."- शुभम आर्य, एएसपी
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में CSP संचालक से लूट, गोलीबारी में महिला घायल, 25 दिन पहले बड़े भाई से हुई थी लूटपाट