ETV Bharat / state

Patna News: जनवरी से अगस्त तक 401 वांटेड को एसटीएफ ने दबोचा, हथियार के साथ 19 नक्सली भी गिरफ्तार - ETV bharat news

बिहार में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जनवरी से अगस्त तक 401 मोस्ट वांटेड अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ 19 नक्सली को भी दबोचा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 9:30 PM IST

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बिहार पुलिस ने जनवरी से अगस्त तक मोस्ट वांटेड 401 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 19 नक्सली को गिरफ्तार किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जनवरी से लेकर अगस्त तक कुल 401 मोस्ट वांटेड अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहींं तीन एकके 47 समेत टॉप 10 की संख्या में शुमार 88 अपराधियों को दबोचा गया है. जबकि19 नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक इनामी नक्सली भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: 'आर्थिक अपराध इकाई करेगी महावीरी जुलूस में उपद्रव की जांच'- जितेंद्र सिंह गंगवार

जनवरी से अगस्त तक 401 अपराधी गिरफ्तार: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जनवरी से लेकर अगस्त तक पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा कार्रवाई में देसी अग्न्यास्त्रों की 113 पुलिसबल से अभियान के दरम्यान लूटे या पुलिस से छीने गए 5 हथियार को बरामद किये गये. वहीं अगस्त महीने में एसटीएफ के द्वारा किए कार्रवाई में 9 अगस्त को 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उसके सहयोगी लालू यादव और मोहम्मद जावेद को खगड़िया जिले के मानसी थाना एनएच से गिरफ्तार किया गया.

एसटीएफ की टीम ने की कार्रवाई: वहीं कई अन्य इनामी अपराधियों को भी पुलिस ने दबोचा हैं. 18 अगस्त को कुख्यात वांछित 50 हजार का इनामी संजय की गिरफ्तारी मधुबनी से की गई. जटा शंकर और गुड्डू जो 25 हजार के इनामी अपराधकर्मी थे, उनकी गिरफ्तारी 15 अगस्त को की गई.उन्होंने बताया कि विशेष कार्रवाई में 3 हार्डकोर नक्सलियों को पकड़ा गया. जिसमें पीएलएफआई नक्सल संगठन के सक्रिय बिनोद और सूर्य देव यादव को 17 अगस्त को मोस्ट वांटेड नक्सली मनोज कोड़ा को एसटीएफ की टीम ने लखीसराय कजरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

"इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक बिहार पुलिस द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम (एसटीएफ) के द्वारा गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड अपराधियों की संख्या 401 है. जिसमें टॉप 10 अपराधियों की संख्या 88, नक्सली 19 और एक इनामी नक्सली है. वहीं 13 घोषित इनामी अपराधी शामिल हैं. जिन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है." -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बिहार पुलिस ने जनवरी से अगस्त तक मोस्ट वांटेड 401 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 19 नक्सली को गिरफ्तार किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जनवरी से लेकर अगस्त तक कुल 401 मोस्ट वांटेड अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहींं तीन एकके 47 समेत टॉप 10 की संख्या में शुमार 88 अपराधियों को दबोचा गया है. जबकि19 नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक इनामी नक्सली भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: 'आर्थिक अपराध इकाई करेगी महावीरी जुलूस में उपद्रव की जांच'- जितेंद्र सिंह गंगवार

जनवरी से अगस्त तक 401 अपराधी गिरफ्तार: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जनवरी से लेकर अगस्त तक पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा कार्रवाई में देसी अग्न्यास्त्रों की 113 पुलिसबल से अभियान के दरम्यान लूटे या पुलिस से छीने गए 5 हथियार को बरामद किये गये. वहीं अगस्त महीने में एसटीएफ के द्वारा किए कार्रवाई में 9 अगस्त को 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उसके सहयोगी लालू यादव और मोहम्मद जावेद को खगड़िया जिले के मानसी थाना एनएच से गिरफ्तार किया गया.

एसटीएफ की टीम ने की कार्रवाई: वहीं कई अन्य इनामी अपराधियों को भी पुलिस ने दबोचा हैं. 18 अगस्त को कुख्यात वांछित 50 हजार का इनामी संजय की गिरफ्तारी मधुबनी से की गई. जटा शंकर और गुड्डू जो 25 हजार के इनामी अपराधकर्मी थे, उनकी गिरफ्तारी 15 अगस्त को की गई.उन्होंने बताया कि विशेष कार्रवाई में 3 हार्डकोर नक्सलियों को पकड़ा गया. जिसमें पीएलएफआई नक्सल संगठन के सक्रिय बिनोद और सूर्य देव यादव को 17 अगस्त को मोस्ट वांटेड नक्सली मनोज कोड़ा को एसटीएफ की टीम ने लखीसराय कजरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

"इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक बिहार पुलिस द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम (एसटीएफ) के द्वारा गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड अपराधियों की संख्या 401 है. जिसमें टॉप 10 अपराधियों की संख्या 88, नक्सली 19 और एक इनामी नक्सली है. वहीं 13 घोषित इनामी अपराधी शामिल हैं. जिन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है." -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.