ETV Bharat / state

क्रिकेटर ईशान किशन ने लिया कोवैक्सीन का दूसरा डोज, PM मोदी और CM नीतीश का जताया आभार - Thanks to PM Modi and CM Nitish

पटना में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने को-वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. वैक्सीनेशन के बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश का आभार जताया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 5:15 PM IST

पटना: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने राजधानी पटना के न्यू गार्डिनर अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया. ईशान उन्होंने को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया. वैक्सीनेशन लेने के बाद ईशान ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने डेब्यू मैच में बनाया रिकॉर्ड, माता-पिता बेटे के बेहतरीन पारी से हैं बेहद खुश

ईशान किशन ने कराया वैक्सीनेशन
वहीं, ईशान किशन ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लें. उन्होंने कहा कि देश में और बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सरकार का सहयोग करें, क्योंकि जब तक हम सब मिलकर एक साथ मजबूती से नहीं लड़ेंगे, तब तक हम कोरोना को नहीं हरा पाएंगे.

ईशान किशन ने कराया वैक्सीनेशन

''यह बेहद ही जरूरी है कि सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना का टीका ले लें. पटना में दो जगह चौबीसों घंटे वैक्सीनेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सभी लोग जल्द से जल्द टीका ले लेंगे तभी हम कोरोना से मजबूती से लड़ पाएंगे.''- ईशान किशन, भारतीय क्रिकेटर

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ईशान
बता दें कि पटना के रहने वाले ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. जो भारतीय प्रथम श्रेणी में झारखंड के लिए खेलते हैं. अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2016 के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था. लेकिन उन्हें पहचान आईपीएल से मिली. 2016 में गुजरात लॉयन्स से उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत की. वर्तमान में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने मेरी बहुत मदद की और मैं इस गति को जारी रखना चाहता हूं : ईशान किशन

डेब्यू टी-20 मैच में खेली थी आतिशी पारी
बिहारी बॉय ईशान किशन ने अपने डेब्यू टी-20 मैच में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेल देशवासियों का दिल जीत लिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में बिहार के लाल ईशान किशन ने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी की शुरूआत करते हुए 32 गेंदों पर 56 रन की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े थे.

पटना: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने राजधानी पटना के न्यू गार्डिनर अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया. ईशान उन्होंने को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया. वैक्सीनेशन लेने के बाद ईशान ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने डेब्यू मैच में बनाया रिकॉर्ड, माता-पिता बेटे के बेहतरीन पारी से हैं बेहद खुश

ईशान किशन ने कराया वैक्सीनेशन
वहीं, ईशान किशन ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लें. उन्होंने कहा कि देश में और बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सरकार का सहयोग करें, क्योंकि जब तक हम सब मिलकर एक साथ मजबूती से नहीं लड़ेंगे, तब तक हम कोरोना को नहीं हरा पाएंगे.

ईशान किशन ने कराया वैक्सीनेशन

''यह बेहद ही जरूरी है कि सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना का टीका ले लें. पटना में दो जगह चौबीसों घंटे वैक्सीनेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सभी लोग जल्द से जल्द टीका ले लेंगे तभी हम कोरोना से मजबूती से लड़ पाएंगे.''- ईशान किशन, भारतीय क्रिकेटर

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ईशान
बता दें कि पटना के रहने वाले ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. जो भारतीय प्रथम श्रेणी में झारखंड के लिए खेलते हैं. अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2016 के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था. लेकिन उन्हें पहचान आईपीएल से मिली. 2016 में गुजरात लॉयन्स से उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत की. वर्तमान में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने मेरी बहुत मदद की और मैं इस गति को जारी रखना चाहता हूं : ईशान किशन

डेब्यू टी-20 मैच में खेली थी आतिशी पारी
बिहारी बॉय ईशान किशन ने अपने डेब्यू टी-20 मैच में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेल देशवासियों का दिल जीत लिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में बिहार के लाल ईशान किशन ने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी की शुरूआत करते हुए 32 गेंदों पर 56 रन की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.