पटना: आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमिफाइनल मैच खेला जाना है. पूरे देश की नजर इस मैच पर टिकी है. क्रिकेट प्रेमियों में सेमि फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह है. सभी लोग भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं.
भारत की जीत के लिए हवन पूजन
राजधानी पटना के कदम कुआं क्षेत्र के दलदली रोड स्थित शक्ति शिव मंदिर में हवन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया है. दर्जनों की संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों ने हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम का कटआउट लेकर और विश्व कप का स्वरूप बनाकर भगवान शंकर के मंदिर में हवन पूजन किया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल आज
इन्हें विश्वास है कि इस सेमी फाइनल मैच के साथ-साथ भारत वर्ल्ड कप भी जीतेगा. क्रिकेट प्रशंसकों ने भगवान से भारत के जीत की दुआ की. बता दें कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर ग्राउंड पर आज 3 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच होना है. हालांकि बारिश इस मैच में बाधा डाल सकती है.