पटना: कुछ ही देर बाद मैनचेस्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. मैच को लेकर राजधानी पटना में फैंस के बीच गजब का उत्साह है. हाई वोल्टेज मुकाबला के लिए लोग काफी उत्सुक हैं.
लोग मैच देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले मैच के हीरो रहे शिखर धवन चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं. फैंस का कहना है कि उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल करने का फैसला अच्छा है. ऋषभ पंत ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
हाईवोल्टेज मैच के लिए प्रशंसक उत्साहित
भारत के पास तेज गेंदबाज की काफी मजबूत जोड़ी है. बुमराह और भुनेश्वर बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में अब तक कामयाब रहे हैं. जबकि युजवेंद्र चहल की फिरकी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो रही है. क्रिकेट प्रशंसक सलमान का कहना है कि हाई वोल्टेज मैच को लेकर वह काफी उत्सुक हैं. इस मैच को देखने के लिए तैयार बैछे हैं. उम्मीद है कि भारत मैच जीतेगा. अपने पिछले रिकार्ड को कायम रखेगा. इस बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत ही लाएगा.
मैच पर बारिश का खतरा
मैच में मंडरा रहे बारिश के खतरों को लेकर थोड़ी नाराजगी है. सलमान ने बताया कि मैच को लेकर थोड़ी शंका है. हम लोग पूरा मैच देख पाएंगे या नहीं यह भी उम्मीद कम है. वहां बारिश का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन फिर भी दुआ करेंगे कि बारिश नहीं हो. भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिले. भारतीय टीम पाक को फिर से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल करे.