ETV Bharat / state

India vs Sri Lanka: मैच को लेकर पटना के क्रिकेट फैंस उत्साहित, बोले- 'आज भी जारी रहेगा टीम इंडिया का विजय रथ' - पटना में क्रिकेट फैंस

ICC World Cup 2023: आज 2 नवंबर को मुंबई में भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला होगा. इस मुकाबले में भारत का पलड़ा श्रीलंका पर हावी रहेगा लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मिलकर अच्छा खेल प्रदर्शन करते हैं तो कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच से पहले पटना के क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उनको उम्मीद है कि टीम इंडिया का विजय रथ जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 8:50 AM IST

श्रीलंका और भारतीय टीम का मैच

पटना: वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का महा मुकाबला आज गुरुवार को हो रहा है. कुछ हीं घंटे में मैच की शुरुआत होनी है लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के जीत को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का कहना है कि जिस प्रकार एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था, ठीक उसी प्रकार इस मैच में भी भारतीय टीम श्रीलंका को शिकस्त देगी और अपनी अजेय लड़ बरकरार रखेगी. प्रशंसकों को अभी भी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक रोमांचक मुकाबले देखने का इंतजार है.

पटना में युवा क्रिकेटर
पटना में युवा क्रिकेटर

युवा क्रिकेटरों में वर्ल्ड कप का खुमार: पटना के करुणा क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने वाले युवा क्रिकेटरों में वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है. सभी अपनी ट्रेनिंग सेशन कंप्लीट कर घर जाना चाहते हैं ताकि घर पर बैठकर भारतीय टीम के मुकाबले को देख सकें. युवा क्रिकेटर अविराज प्रतीक ने कहा कि भारतीय टीम के जीत का लय बरकरार रहेगा और श्रीलंका को शिकस्त मिलेगी. पिछले मैच में भले ही इंडिया की बैटिंग लाइनअप डामाडोल गो गई लेकिन रोहित शर्मा ने अच्छा मैच संभाला और गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

"चाहे बैटिंग के लिहाज से बात हो या बॉलिंग के लिहाज से सबसे बेहतरीन टीम अभी के समय भारतीय टीम ही है. भारतीय टीम अभी सभी में सर्वश्रेष्ठ है और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ही जीतेगी. टीम के जीत का लय बरकरार रहेगा और अंक तालिका में सर्वश्रेष्ठ पर बनी रहेगी."-सुधांशु कुमार, युवा क्रिकेटर

श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर!: युवा क्रिकेटर उज्जवल प्रकाश ने बताया कि "जल्द ही वह ट्रेनिंग सेशन कंप्लीट कर घर जाकर मैच का लुफ्त लेना चाहते हैं. शाम का भी ट्रेनिंग सेशन पहले ही उन्होंने कंप्लीट कर लेना है. उन्हें विश्वास है कि एशिया कप की तर्ज पर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका को आज के मैच में करारी शिकस्त देगी. हार्दिक के अनुपस्थिति में भी टीम मजबूत है लेकिन हार्दिक आते हैं तो श्रेयस अय्यर के जगह पर खतरा मंडराएगा."

रोमांचक मुकाबले की दरकार: युवा क्रिकेटर आदि पटेल ने बताया कि बतौर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक एक रोमांचक मुकाबले को देखने का इंतजार है. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में इंडिया के बल्लेबाजी के समय लगा कि भारतीय टीम को टक्कर मिलेगी लेकिन गेंदबाजों ने जिस प्रकार प्रदर्शन किया पूरा मैच एकतरफा हो गया. वह चाहते हैं कि इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम भी पूरी जोड़ लगाए ताकि मैच रोमांचक हो और देखने में मजा आए.

पढ़ें : विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला, वानखेड़े में 49वां शतक जड़ मचा सकते हैं हल्ला

पढ़ें : क्विंटन डी कॉक और रैसी वान डेर डुसेन ने जड़े धमाकेदार शतक, न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 358 रनों का मजबूत लक्ष्य

श्रीलंका और भारतीय टीम का मैच

पटना: वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का महा मुकाबला आज गुरुवार को हो रहा है. कुछ हीं घंटे में मैच की शुरुआत होनी है लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के जीत को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का कहना है कि जिस प्रकार एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था, ठीक उसी प्रकार इस मैच में भी भारतीय टीम श्रीलंका को शिकस्त देगी और अपनी अजेय लड़ बरकरार रखेगी. प्रशंसकों को अभी भी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक रोमांचक मुकाबले देखने का इंतजार है.

पटना में युवा क्रिकेटर
पटना में युवा क्रिकेटर

युवा क्रिकेटरों में वर्ल्ड कप का खुमार: पटना के करुणा क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने वाले युवा क्रिकेटरों में वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है. सभी अपनी ट्रेनिंग सेशन कंप्लीट कर घर जाना चाहते हैं ताकि घर पर बैठकर भारतीय टीम के मुकाबले को देख सकें. युवा क्रिकेटर अविराज प्रतीक ने कहा कि भारतीय टीम के जीत का लय बरकरार रहेगा और श्रीलंका को शिकस्त मिलेगी. पिछले मैच में भले ही इंडिया की बैटिंग लाइनअप डामाडोल गो गई लेकिन रोहित शर्मा ने अच्छा मैच संभाला और गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

"चाहे बैटिंग के लिहाज से बात हो या बॉलिंग के लिहाज से सबसे बेहतरीन टीम अभी के समय भारतीय टीम ही है. भारतीय टीम अभी सभी में सर्वश्रेष्ठ है और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ही जीतेगी. टीम के जीत का लय बरकरार रहेगा और अंक तालिका में सर्वश्रेष्ठ पर बनी रहेगी."-सुधांशु कुमार, युवा क्रिकेटर

श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर!: युवा क्रिकेटर उज्जवल प्रकाश ने बताया कि "जल्द ही वह ट्रेनिंग सेशन कंप्लीट कर घर जाकर मैच का लुफ्त लेना चाहते हैं. शाम का भी ट्रेनिंग सेशन पहले ही उन्होंने कंप्लीट कर लेना है. उन्हें विश्वास है कि एशिया कप की तर्ज पर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका को आज के मैच में करारी शिकस्त देगी. हार्दिक के अनुपस्थिति में भी टीम मजबूत है लेकिन हार्दिक आते हैं तो श्रेयस अय्यर के जगह पर खतरा मंडराएगा."

रोमांचक मुकाबले की दरकार: युवा क्रिकेटर आदि पटेल ने बताया कि बतौर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक एक रोमांचक मुकाबले को देखने का इंतजार है. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में इंडिया के बल्लेबाजी के समय लगा कि भारतीय टीम को टक्कर मिलेगी लेकिन गेंदबाजों ने जिस प्रकार प्रदर्शन किया पूरा मैच एकतरफा हो गया. वह चाहते हैं कि इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम भी पूरी जोड़ लगाए ताकि मैच रोमांचक हो और देखने में मजा आए.

पढ़ें : विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला, वानखेड़े में 49वां शतक जड़ मचा सकते हैं हल्ला

पढ़ें : क्विंटन डी कॉक और रैसी वान डेर डुसेन ने जड़े धमाकेदार शतक, न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 358 रनों का मजबूत लक्ष्य

Last Updated : Nov 2, 2023, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.