पटनाः राज्य में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है. ज्यादातर लोग इलाज के लिए एलोपैथी मेडिसिन पर भरोसा कर रहे है. लेकिन कोरोना काल में होमियोपैथी दवाओं का अपना ही क्रेज है. कुई लोग ऐसे हैं जो होमियोपैथी दवाई का सेवन कर कोरोना से अपना बचाव कर रहे है. होमियोपैथी के डॉक्टर बतातते हैं कि लक्षण के आधार पर हमलोग इलाज करते है. वे होमियोपैथ बताते हैं कि ऐसे मेडिसीन होमियोपैथ में उपलब्ध हैं जिससे कोरोना मरीजो काे मदद मिल रही है और वे ठीक भी हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेः पटना AIIMS में फूटा 'कोरोना बम', 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ संक्रमित
ऑक्सीजन लेवल सही कर सकती है होमियोपैथी
होमियोपैथ के डॉक्टर बी एन पंडित का दावा है कि लोग आजकल आर्सेनिक अल्बम 30 जैसी दवा ज्यादा खरीद रहा हैं, जो इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती है. वे बताते हैं कि ये दवा कोरोना संक्रमण से लोगो को बचा भी रहा है. निश्चय तौर पर ये दवा काफी कारगर है. उन्होंने कहा कि आप होमियोपैथ के साथ-साथ एलोपैथ की भी दवा ले सकते है. कोई फर्क नही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आजकल ऑक्सीजन लेवल को लेकर बात की जा रही है, होमियोपैथ में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने को लेकर भी दवा उपलब्ध है. ऐसे मरीज जिसका ऑक्सीजन लेवल कम है, हमलोग उसे स्पॉन्जिया और फॉस्फोरस देते है जिससे ऑक्सीजन लेवल मेंटेन करने में मदद मिलती है.