पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने राज्यव्यापी मांग दिवस पर जमाल रोड स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अगर लोगों को और देश को बचाना चाहती है, तो वह केरल मॉडल अपनाएं और कोरोना से देश को बचाएं. सूबे के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था करें.
बिहार में कोरोना संक्रमण
पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज व्यापी मांग दिवस के तहत अपने-अपने घरों और कार्यालय से प्रदर्शन किया. बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से इसे रोकने में फ्लॉप रही है. ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड की समस्या भी बरकरार है. मरीज के परिजन मरीज को लेकर इधर से उधर भटकते रहते हैं. हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. लेकिन सरकार कुछ करने के बजाय केवल झूठे दिलासे और झूठी खबरें प्रकाशित कर रही है.
सूबे के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार सूबे के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था करे. टीकाकरण में केरल मॉडल अपनाएं और कोरोना से देश को बचाए. आयकर के दायरे से बाहर प्रत्येक परिवार के खाते में प्रतिमाह 7500 रुपए स्थानांतरित किया जाए. ताकि वह अपना घर परिवार चला सके. सभी परिवारों को 35 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाए. ऑक्सीजन एवं दवाओं की आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी पर रोक लगायी जाए.
ये भी पढ़ें- वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम
कोरोना संक्रमित का मुफ्त इलाज
सरकार कृषि विरोधी तीनों काले कानून को वापस ले. बिहार के किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर सुनिश्चित की जाए. जितने भी निजी क्लीनिक हैं उनको अधिग्रहण कर कोरोना संक्रमित मरीजों की मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाए. अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द बहाली की जाए.