पटना: राजधानी पटना स्थित भाकपा माले के प्रदेश कार्यालय में दो दिनों चल रही सेंट्रल कमिटी की बैठक कल देर रात समाप्त हुई. बैठक में देश के 16 राज्यों से माले नेता शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति बनाई गई. साथ ही कई फैसले भी लिए गए.
'बैठक में संगठन के विस्तार का फैसला लिया गया है. बिहार में जिस तरीके से लोगों ने माले पर भरोसा दिखाया है और जिस तरीके से हमने काम किया था. इसी तरीके से अब देश के विभिन्न राज्यों में कार्य किया जाएगा. वहीं, देश में चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए हमारे कई नेता आंदोलन में शामिल हुए हैं और इस आंदोलन को अब हम देशव्यापी आंदोलन बनाएंगे. जब तक सरकार किसान विरोधी और मजदूर विरोधी काले कानून वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा': धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो, माले
माले नेता ने कहा कि आगामी बंगाल ,आसाम, तमिलनाडु, पुडुचेरी ,केरला चुनाव के लिए भी पार्टी ने रूपरेखा व रणनीति बना ली है. बिहार के तर्ज पर वहां भी चुनाव लड़ा जाएगा. हमारा मुख्य उद्देश्य है कि जनता विरोधी भाजपा सरकार से देश को बचाया जाए, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में जनता के समर्थन के साथ हम ऐसा करके दिखाएंगे.