ETV Bharat / state

फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रस्ताव का मुस्लिम MLA ने माले की मांग का किया समर्थन, कांग्रेस बोली- 'मांग जायज लेकिन..' - फिलिस्तीन में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि

Israel Palestine War : बिहार विधानसभा में माले फिलिस्तीन हमले में मारे गए लोगों के खिलाफ शोक प्रस्ताव लेकर चली आई. इस शोक प्रस्ताव की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए. वहीं बीजेपी ने भी निशाना साधा. जबकि माले के साथ-साथ मुस्लिम विधायकों का इसे समर्थन मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 10:46 PM IST

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से बातचीत

पटना : बिहार विधानसभा में पहले दिन एक अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब फिलिस्तीन को लेकर विधानसभा में शोक प्रस्ताव लाया जा रहा था. उस समय माले के विधायकों ने फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रस्ताव पेश करने की मांग करने लगे. यह मांग तब होने लगी, जब तमाम विधायक पिछले दिनों दिवंगत हुए नेताओं और महापुरुषों के निधन पर मौन धारण किए हुए थे. इसके बावजूद माले के विधायकों ने जमकर बवाल काटा.

फिलिस्तीन हमले में मारे गए लोगों पर शोक प्रस्ताव : भारतीय जनता पार्टी और जदयू के विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया. कहा कि यह गलत परिपाटी है. यह हमास के समर्थक हैं, यह आतंकवादियों के समर्थक हैं. ईटीवी भारत ने अलग-अलग दलों के मुस्लिम विधायकों से बात की और उनसे जानना चाहा कि आखिर यह क्यों हुआ और यह करना चाहिए या नहीं.

अख्तरुल इमान से खास बातचीत

माले ने कहा ये शोक प्रस्ताव आगे भी लाएंगे : ईटीवी भारत ने पहले माले विधायक महबूब आलम से बात की. सवाल पूछा कि आखिर वह क्यों चाहते हैं कि फिलिस्तीन में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि बिहार विधानसभा में दी जाए तो, उन्होंने साफ कहा हम फिलिस्तीन के समर्थक हैं. वहां जो इसराइल ज्यादती कर रहा है हम उसका विरोध करते हैं. बिहार विधानसभा में उन सभी लोगों के लिए शोक प्रस्ताव लाना चाहिए जो हाल के दिनों में दिवंगत हुए हैं. इसी के तहत माले ने ये मांग विधानसभा में की है.

विधानसभा में हंगामा : महबूब आलम से जब यह पूछा गया कि जदयू के विधायक ने आप लोगों का विरोध किया है, उन्होंने कहा है कि आप लोगों को अपने टिकट पर हमास भेज देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि ''जदयू विधायक संजीव डॉक्टर संजीव कुमार के सिर से भाजपा का भूत नहीं उतरा है. वह कोई ऐसी अथॉरिटी नहीं है. जिसे जदयू का बयान माना जाए. फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के शोक का प्रस्ताव वह आगे भी लाएंगे.''

माले की मांग जायज- कांग्रेस : वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि ''भाजपा का एक तबका इजराइल का समर्थन कर रहा है तो दूसरा तबका फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है. दोनों कंफ्यूज है. जहां तक रही बिहार विधानसभा में शोक प्रस्ताव लाने की मांग तो, यह लाना चाहिए. कोई भी दिवंगत होता है तो उसकी शोक प्रस्ताव लाना चाहिए''. लेकिन, उन्होंने माले के टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. कहा है कि वह समय ठीक नहीं था. इस प्रस्ताव को ऑफिशियल तरीके से लाना चाहिए.

AIMIM का समर्थन : ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि टाइमिंग का मसला भले हो सकता है लेकिन, माले के विधायकों ने मांग वाजिब रखी है. जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए की दुनिया में इंसानियत यदि है तो विरोध नहीं करना चाहिए. फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए शोक संवेदना है. इसराइल ज्यादती कर रहा है. इसराइल निर्दोषों को मार रहा है जबकि फिलिस्तीन का समर्थन महात्मा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक ने की है.

ये भी पढ़ें-

Netanyahu On Destroying Hamas: इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा- हमास का खात्मा ही हमारा स्पष्ट लक्ष्य

Bihar News : इजरायल-हमास युद्ध को लेकर पूर्णिया में बवाल, सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सड़क पर आगजनी

इजराइल हमास युद्ध के एक महीने पूरे, लड़ाई और भीषण होने की आशंका

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से इजरायल-हमास संघर्ष पर की बात, शांति की बहाली पर दिया जोर

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से बातचीत

पटना : बिहार विधानसभा में पहले दिन एक अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब फिलिस्तीन को लेकर विधानसभा में शोक प्रस्ताव लाया जा रहा था. उस समय माले के विधायकों ने फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रस्ताव पेश करने की मांग करने लगे. यह मांग तब होने लगी, जब तमाम विधायक पिछले दिनों दिवंगत हुए नेताओं और महापुरुषों के निधन पर मौन धारण किए हुए थे. इसके बावजूद माले के विधायकों ने जमकर बवाल काटा.

फिलिस्तीन हमले में मारे गए लोगों पर शोक प्रस्ताव : भारतीय जनता पार्टी और जदयू के विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया. कहा कि यह गलत परिपाटी है. यह हमास के समर्थक हैं, यह आतंकवादियों के समर्थक हैं. ईटीवी भारत ने अलग-अलग दलों के मुस्लिम विधायकों से बात की और उनसे जानना चाहा कि आखिर यह क्यों हुआ और यह करना चाहिए या नहीं.

अख्तरुल इमान से खास बातचीत

माले ने कहा ये शोक प्रस्ताव आगे भी लाएंगे : ईटीवी भारत ने पहले माले विधायक महबूब आलम से बात की. सवाल पूछा कि आखिर वह क्यों चाहते हैं कि फिलिस्तीन में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि बिहार विधानसभा में दी जाए तो, उन्होंने साफ कहा हम फिलिस्तीन के समर्थक हैं. वहां जो इसराइल ज्यादती कर रहा है हम उसका विरोध करते हैं. बिहार विधानसभा में उन सभी लोगों के लिए शोक प्रस्ताव लाना चाहिए जो हाल के दिनों में दिवंगत हुए हैं. इसी के तहत माले ने ये मांग विधानसभा में की है.

विधानसभा में हंगामा : महबूब आलम से जब यह पूछा गया कि जदयू के विधायक ने आप लोगों का विरोध किया है, उन्होंने कहा है कि आप लोगों को अपने टिकट पर हमास भेज देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि ''जदयू विधायक संजीव डॉक्टर संजीव कुमार के सिर से भाजपा का भूत नहीं उतरा है. वह कोई ऐसी अथॉरिटी नहीं है. जिसे जदयू का बयान माना जाए. फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के शोक का प्रस्ताव वह आगे भी लाएंगे.''

माले की मांग जायज- कांग्रेस : वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि ''भाजपा का एक तबका इजराइल का समर्थन कर रहा है तो दूसरा तबका फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है. दोनों कंफ्यूज है. जहां तक रही बिहार विधानसभा में शोक प्रस्ताव लाने की मांग तो, यह लाना चाहिए. कोई भी दिवंगत होता है तो उसकी शोक प्रस्ताव लाना चाहिए''. लेकिन, उन्होंने माले के टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. कहा है कि वह समय ठीक नहीं था. इस प्रस्ताव को ऑफिशियल तरीके से लाना चाहिए.

AIMIM का समर्थन : ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि टाइमिंग का मसला भले हो सकता है लेकिन, माले के विधायकों ने मांग वाजिब रखी है. जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए की दुनिया में इंसानियत यदि है तो विरोध नहीं करना चाहिए. फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए शोक संवेदना है. इसराइल ज्यादती कर रहा है. इसराइल निर्दोषों को मार रहा है जबकि फिलिस्तीन का समर्थन महात्मा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक ने की है.

ये भी पढ़ें-

Netanyahu On Destroying Hamas: इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा- हमास का खात्मा ही हमारा स्पष्ट लक्ष्य

Bihar News : इजरायल-हमास युद्ध को लेकर पूर्णिया में बवाल, सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सड़क पर आगजनी

इजराइल हमास युद्ध के एक महीने पूरे, लड़ाई और भीषण होने की आशंका

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से इजरायल-हमास संघर्ष पर की बात, शांति की बहाली पर दिया जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.