ETV Bharat / state

CPIML विधायक संदीप सौरभ का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, ISIS की तस्वीरें की गई अपलोड - MLA sandeep saurabh

पालीगंज से माले विधायक संदीप सौरभ का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस की फोटो अपलोड कर दी गई. हालांकि विधायक संदीप सौरभ ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

CPIML MLA sandeep saurabh FB Account Hacked and ISIS Pic Share
CPIML MLA sandeep saurabh FB Account Hacked and ISIS Pic Share
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:08 PM IST

पटना: इन दिनों राज्य में साइबर क्राइम की घटना काफी बढ़ गई है. बैंक से अवैध तरीके से रुपये निकालने से लेकर कई अन्य तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बार साइबर अपराधियों ने भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना: IPS आलोक राज का फेसबुक अकाउंट हैक, दोस्तों से पैसों की डिमांड

हैकर्स ने पालीगंज विधायक संदीप सौरव के फेसबुक अकाउंट पर आतंकी संगठन आईएसआईएस की फोटो भी अपलोड कर दी. आतंकी संगठन की तस्वीर प्रोफाइल और पोस्ट में अपलोड की गई.

विधायक ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक संदीप सौरव ने बताया कि दोपहर के समय लोगों ने फोन किया और बताया कि आपके फेसबुक अकाउंट से कई पोस्ट किए जा रहे हैं. आतंकी संगठन का पिक्चर भी लगाया गया है. इसके बाद तुरंत मैंने जब अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया तो काफी समस्या हुई और देखा कि मेरे अकाउंट को हैक कर लिया गया है. मेरे अकाउंट का नाम बदलकर शिंजुकु तोशीबा कर दिया गया था. साथ ही कई पोस्ट और आतंकी संगठन के तस्वीरें भी अपलोड की गई है.

CPIML MLA sandeep saurabh FB Account Hacked and ISIS Pic Share
थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी

थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी
हैक होने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत संदीप सौरभ ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. वहीं, संदीप सौरभ ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल करेगी तभी पता चलेगा कि ऐसा किसने किया है. फिलहाल फेसबुक आईडी को फेसबुक ने रिस्ट्रिक्टेड कर दिया है. मेरे वेरीफाइड पेज संदीप सौरभ को भी जिस ने भी हैक किया है, उसने उसे डिलीट कर दिया है.

पटना: इन दिनों राज्य में साइबर क्राइम की घटना काफी बढ़ गई है. बैंक से अवैध तरीके से रुपये निकालने से लेकर कई अन्य तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बार साइबर अपराधियों ने भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना: IPS आलोक राज का फेसबुक अकाउंट हैक, दोस्तों से पैसों की डिमांड

हैकर्स ने पालीगंज विधायक संदीप सौरव के फेसबुक अकाउंट पर आतंकी संगठन आईएसआईएस की फोटो भी अपलोड कर दी. आतंकी संगठन की तस्वीर प्रोफाइल और पोस्ट में अपलोड की गई.

विधायक ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक संदीप सौरव ने बताया कि दोपहर के समय लोगों ने फोन किया और बताया कि आपके फेसबुक अकाउंट से कई पोस्ट किए जा रहे हैं. आतंकी संगठन का पिक्चर भी लगाया गया है. इसके बाद तुरंत मैंने जब अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया तो काफी समस्या हुई और देखा कि मेरे अकाउंट को हैक कर लिया गया है. मेरे अकाउंट का नाम बदलकर शिंजुकु तोशीबा कर दिया गया था. साथ ही कई पोस्ट और आतंकी संगठन के तस्वीरें भी अपलोड की गई है.

CPIML MLA sandeep saurabh FB Account Hacked and ISIS Pic Share
थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी

थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी
हैक होने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत संदीप सौरभ ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. वहीं, संदीप सौरभ ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल करेगी तभी पता चलेगा कि ऐसा किसने किया है. फिलहाल फेसबुक आईडी को फेसबुक ने रिस्ट्रिक्टेड कर दिया है. मेरे वेरीफाइड पेज संदीप सौरभ को भी जिस ने भी हैक किया है, उसने उसे डिलीट कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.