पटना: प्रदेश में आगामी 25 जनवरी को सीएए के खिलाफ मानव श्रृंखला बनने जा रही है. वामदलों ने इसका आह्वान किया है. भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार जमीनी मुद्दों से भटकाने के लिए नागरिकता (संशोधन) कानून लेकर आई है. जिसके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. ये दूसरी आजादी की लड़ाई है.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार सीएए और एनपीआर के माध्यम से देशभर में एनआरसी थोपना चाह रही है. इसके खिलाफ भाकपा माले और अन्य संगठन एक साथ होकर 25 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाएंगे, ये लड़ाई संविधान को बचाने के लिए होगी.
'मोदी के बहाने आरएसएस कर रहा मनमानी'
भाकपा माले के महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि आरएसएस प्रधानमंत्री के बहाने अपनी मर्जी का कानून देशभर में लागू करना चाह रही है. ऐसे में अब इस देश की जनता को यह सोचना होगा कि देश संविधान के प्रावधानों के अनुसार ही चले, न कि मोदी-शाह के मुताबिक काम करें.
ये भी पढ़ें: शेल्टर होम मामला: बोले तेजस्वी- अब बृजेश ठाकुर को संरक्षण देने वालों को भी नहीं बख्शेंगे
'गृहमंत्री और प्रधानमंत्री कर रहे देश को गुमराह'
सीएए को लेकर बीजेपी देशभर में जन जागरण अभियान चला रही है. इस पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं. जिन राज्यों में गैर बीजेपी सरकार है, वहां शांति ढंग से प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन, ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों में ही हालात बिगड़े हैं.