पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. महागठंबधन के घटक दल हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं. महागठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राम बाबू कुमार ने बताया कि महागठबंधन की हार की 2 वजह है.
ईवीएम में हेरा-फेरी का आरोप
राम बाबू कुमार ने कहा कि पहली वजह ईवीएम के साथ हुई छेड़छाड़ है. कई ऐसे सीटें हैं जहां पर महागठबंधन जीत रही थी लेकिन उसकी हार घोषित कर दी गई. उन्होंने कहा कि बछवाड़ा सीट पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी मतगणना में शुरू से आगे चल रहे थे. अंत में कुछ ईवीएम ऐसी बची थी, जिसमें वोट शो नहीं कर रहा था. बावजूद उसके वीवीपैट के जरिए वोट की गिनती हो गई और उनकी हार की घोषणा कर दी गई. पता ही नहीं चला की क्या सही है और क्या गलत. साजिश के तहत ईवीएम में हेरा-फेरी की गई है.
कांग्रेस भी है हार का कारण
राम बाबू ने हार की दूसरी वजह कांग्रेस पार्टी बताया और कहा कि कांग्रेस ने सीट तो अधिक ले ली, उस हिसाब से उसका जनाधार नहीं था. पार्ट के प्रत्याशियों ने भी खास मेहनत नहीं की. उन्होंने कहा कि यही दो वजह महागठबंधन की हार की मुख्य वजह हैं.