ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा 29 अप्रैल को पूरे बिहार में करेगी धरना प्रदर्शन - बिहार

भाकपा 29 अप्रैल को बिहार में धरना प्रदर्शन करेगी. बढ़ती महंगाई के खिलाफ नाराज विपक्षी दल ने इसको लेकर एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. बताया गया कि धरना प्रदर्शन प्रखंड स्तर तक होगा. पढ़ें रिपोर्ट..

भाकपा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाकपा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:06 PM IST

पटना: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ लगातार विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी प्रेस वार्ता किया. शनिवार को हुई इस प्रेस वार्ता में 29 अप्रैल को पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया (CPI Protest Protest Against Inflation in Bihar) है. यहां तक कि धरना प्रदर्शन में प्रखंड स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें तमाम लोगों से सम्मिलित होने की अपील भी की गई है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले का विरोध मार्च

केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेवारः देश में पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री और गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 29 अप्रैल को पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगी, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने शनिवार को पटना स्थित जनशक्ति भवन में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

100 रुपए से ज्यादा हुआ पेट्रोलः उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से देश में आकाश छूती कमरतोड़ महंगाई से आम जनता त्रस्त है. डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की कीमत पिछले 22 मार्च से 10 अप्रैल के बीच 14 बार बढ़ाई गई है, जिसको लेकर काफी आक्रोश है. पिछले 8 साल में कच्चे तेल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वह वर्ष 2022 में पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105 रुपए प्रति लीटर है.

दवाओं के दाम भी बढ़ेंः अतुल कुमार ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ हम लोग लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. 29 अप्रैल को पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन खर्च बढ़ जाता है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार खुदरा महंगाई की दर 7.67 प्रतिशत हो गया है, जो सबसे ऊंचा दर है. उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में भारी उछाल आया है. जीवन रक्षक 800 दवाओं की कीमतें बढ़ी हैं. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर सहित कई प्रमुख दवा की कीमतों में 400% वृद्धि हुई है. कैंसर की दवा पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. उसके भी मूल्य में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि हम तमाम युवा नौजवान लोगों से अपील करते हैं कि 29 अप्रैल के प्रदर्शन को सफल बनाएं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ लगातार विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी प्रेस वार्ता किया. शनिवार को हुई इस प्रेस वार्ता में 29 अप्रैल को पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया (CPI Protest Protest Against Inflation in Bihar) है. यहां तक कि धरना प्रदर्शन में प्रखंड स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें तमाम लोगों से सम्मिलित होने की अपील भी की गई है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले का विरोध मार्च

केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेवारः देश में पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री और गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 29 अप्रैल को पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगी, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने शनिवार को पटना स्थित जनशक्ति भवन में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

100 रुपए से ज्यादा हुआ पेट्रोलः उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से देश में आकाश छूती कमरतोड़ महंगाई से आम जनता त्रस्त है. डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की कीमत पिछले 22 मार्च से 10 अप्रैल के बीच 14 बार बढ़ाई गई है, जिसको लेकर काफी आक्रोश है. पिछले 8 साल में कच्चे तेल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वह वर्ष 2022 में पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105 रुपए प्रति लीटर है.

दवाओं के दाम भी बढ़ेंः अतुल कुमार ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ हम लोग लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. 29 अप्रैल को पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन खर्च बढ़ जाता है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार खुदरा महंगाई की दर 7.67 प्रतिशत हो गया है, जो सबसे ऊंचा दर है. उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में भारी उछाल आया है. जीवन रक्षक 800 दवाओं की कीमतें बढ़ी हैं. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर सहित कई प्रमुख दवा की कीमतों में 400% वृद्धि हुई है. कैंसर की दवा पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. उसके भी मूल्य में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि हम तमाम युवा नौजवान लोगों से अपील करते हैं कि 29 अप्रैल के प्रदर्शन को सफल बनाएं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.