पटना: कोरोना काल और लॉकडाउन में सभी काफी परेशान हैं. खासकर वैसे लोग जो प्रतिदिन कार्य करके अपने घर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मजदूर और गरीब लोगों का इन दिनों हाल-बेहाल हो गया है. ऐसे में भाकपा माले कोविड हेल्प सेंटर के माध्यम से लोगों के बीच राशन पैकेट बांटने का भी कार्य शुरू किया गया है. कोरोना काल के शुरुआती दिनों से ही भाकपा माले, आइसा और आरवाइए के माध्यम से कोविड-19 सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवा और भोजन के लिए मदद की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में मुफ्त राशन वितरण का सांसद रामकृपाल ने लिया जायजा, लोगों से कहा- 'पैसा नहीं देना है'
राशन के पैकेट का वितरण
भाकपा माले ने अब गरीब लोगों के लिए राशन पैकेट बांटना शुरू किया है. जिसकी पैकिंग भाकपा माले कार्यालय में हो रही है. राशन पैकेट पैक कर रहे सदस्य से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोग इस समय काफी परेशान है. ऐसे में सभी को जरूरत है कि सभी मिलकर एक-दूसरे की सहायता करें. लॉकडाउन होने के कारण प्रतिदिन काम करके कमाने वाले लोग इस समय अपना घर परिवार चलाने में असमर्थ हैं. इस मुश्किल समय में न ही उनके पास राशन है और न ही पैसे.
ये भी पढ़ें: रोहतासः जरूरतमंदों के बीच बांटे गए राशन और मास्क
लोगों की सहायता करने की अपील
बता दें कि इस सुखा राशन के पैकेट में दाल, चावल, आटा, आलू, चूड़ा और गुड़ सहित अन्य राशन सामग्री शामिल है. जिले में अब तक करीब 700 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों और दिहाड़ी मजदूरों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है. भाकपा माले का प्रयास है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंद लोगों की सहायता करें.