पटना: केन्द्रीय ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल में भाकपा माले का समर्थन करने की बात कही है. भाकपा माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि ट्रेड यूनियन की 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक होने वाली है. जिसमें हमारी पार्टी भी सक्रिय तौर पर सड़कों पर उतर कर हड़ताल को समर्थन देगी.
भाकपा माले का समर्थन
'बेरोजगारी और रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आज मजदूर वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग तक के लोगों की कमर तोड़ दी है. देश के संसाधनों को बेचा जा रहा है जिसके कारण रोजगार के अवसर लगातार कम होते जा रहे हैं. इसके खिलाफ सभी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे. हड़ताल में मनरेगा, खेत और ग्रामीण मजदूर, निर्माण मजदूर और असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.'- कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले
भाकपा माले ने किया सरकार से मांग
'हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि 4 श्रम कोड कानूनों को सरकार वापस ले, निजीकरण पर रोक लगाएं, समान काम के लिए समान वेतन लागू करें और काम करने के घंटे 12 घंटे को घटाकर पुनः 8 घंटे करें. रोजगार के अवसर प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया हो सके साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी किसानों के धान खरीद की भी गारंटी सरकार करें.'- कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले