पटना: बुधवार 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के 71 सीटों पर मतदान होना है. महागठबंधन के घटक दल भाकपा माले ने पहले चरण में अपने आठों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. भाकपा माले के स्टेट कमिटी मेंबर कुमार परवेज ने दावा किया कि महागठबंधन की लहर चल रही है.
कुमार परवेज ने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. जो वादे सरकार ने किए सभी सिर्फ वादे ही रह गए. सब का हिसाब जनता इस विधानसभा चुनाव में लेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना का असर मतदान पर देखने को नहीं मिलेगा. वोटिंग परसेंटेज अच्छी रहेगी. छात्र-नौजवान हो ,मजदूर हो ,किसान हो या आशा कार्यकर्ता सभी इस बार अपना हिसाब बराबर करने मतदान केंद्र पहुंचेंगे.
बेहतर स्थिति में है महागठबंधन बिहार के 71 सीटों पर
लोग अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए मास्क लगाकर मतदान करने पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार पहले चरण भाकपा माले 8 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. साथ ही महागठबंधन बिहार के 71 सीटों पर बेहतर स्थिति में है. जिस तरीके से लोगों का जुड़ाव हमसे हो रहा है उससे साफ लगता है कि जनता हमारे साथ है. हम इस बार एनडीए को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे और जनता की सरकार बनाएंगे.