ETV Bharat / state

भाकपा माले ने की देश के 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

दीपांकर ने कहा कि बीजेपी ने पहले नारा दिया मोदी है तो मुमकिन है. तब राफेल घोटाला निकला और देश में बेरोजगारी बढ़ गई. अब बीजेपी ने मैं भी चौकीदार का नारा बनाया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीपीआई के नेता
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 7:13 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए सीपीआई(माले)ने देश के लिए कुल 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें पार्टी नेबिहार के आरा, जहानाबाद, सीवान और काराकाट सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है.

सीपीआई (माले) केमहासचिव दीपांकर भटाचार्या ने कहा कि पिछले चुनाव के अनुपात में इस बार हमारी पार्टी बहुत कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसका कारण भाजपा नीति और एनडीए गठबन्धन को हराना है. ताकि सेक्युलर फोर्सेजमजबूत हों. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है तभी तो लगातार अपने नारे बदल रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीपीआई के नेता

पीएम मोदी पर निशाना

दीपांकर ने कहाकि बीजेपी ने पहले नारा दिया मोदी हैतो मुमकिन है. तब राफेल घोटाला निकला और देश में बेरोजगारी बढ़ गई.अब बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कानारा बनाया है. उसे भी वह जल्द ही बदल देंगे. उन्होंने कहा किएनडीए के खिलाफ हमारा यह अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल तक चलेगा. और हमबिहार की34 सीटों पर महागठबन्धन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.

सीपीआई के प्रत्याशियों की लिस्ट

सीपीआई(माले) में बिहार के आरा से राजू यादव, सिवान से अमर यादव,काराकाट से राजाराम सिंह तो वहीं जहानाबाद से कुंती देवी चुनावी मैदान में होंगी. सीपीआई ने इसके साथ ही आज से चुनावी प्रचार का अभियान भी शुरू कर दिया.

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए सीपीआई(माले)ने देश के लिए कुल 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें पार्टी नेबिहार के आरा, जहानाबाद, सीवान और काराकाट सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है.

सीपीआई (माले) केमहासचिव दीपांकर भटाचार्या ने कहा कि पिछले चुनाव के अनुपात में इस बार हमारी पार्टी बहुत कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसका कारण भाजपा नीति और एनडीए गठबन्धन को हराना है. ताकि सेक्युलर फोर्सेजमजबूत हों. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है तभी तो लगातार अपने नारे बदल रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीपीआई के नेता

पीएम मोदी पर निशाना

दीपांकर ने कहाकि बीजेपी ने पहले नारा दिया मोदी हैतो मुमकिन है. तब राफेल घोटाला निकला और देश में बेरोजगारी बढ़ गई.अब बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कानारा बनाया है. उसे भी वह जल्द ही बदल देंगे. उन्होंने कहा किएनडीए के खिलाफ हमारा यह अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल तक चलेगा. और हमबिहार की34 सीटों पर महागठबन्धन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.

सीपीआई के प्रत्याशियों की लिस्ट

सीपीआई(माले) में बिहार के आरा से राजू यादव, सिवान से अमर यादव,काराकाट से राजाराम सिंह तो वहीं जहानाबाद से कुंती देवी चुनावी मैदान में होंगी. सीपीआई ने इसके साथ ही आज से चुनावी प्रचार का अभियान भी शुरू कर दिया.

Intro:लोकसभा चुनाव के लिए भाकपा माले ने देश के लिए कुल 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया...तो वही बिहार के आरा,जहानाबाद,सीवान और काराकाट से भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है।


Body:भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भटाचार्या कहा पिछले चुनाव के अनुपात इसबार हमारी पार्टी बहुत कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है...इसका कारण भाजपा नीति और एनडीए गठबन्धन को हराना है.ताकि सेक्युलर फोर्सेस मजबूत हो। वही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा इस चुनाव में भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है..तभी तो लगातार अपने नारे बदल रहे है।उन्होंन पहले कहा मोदी का तो मुमकिन है..तब राफेल घोटाला निकला या देश मे बेरोजगारी बढ़ी महंगाई चरम सीमा पर चली गई तो..लोगो ने नारे लगाने लगे मोदी है तो मुमकिन है।अब उन्होंने चौकिदार को नारा बनाया है..उसे भी जल्द बदलेंगे। वही उन्होंने एनडीए के खिलाफ हमारा यह अभियान पूरे देश मे 14 अप्रैल तक चलेगा।तो वही बिहार के 34 सीटों पर माले महागठबन्धन के उम्मीदवारों समर्थन करेंगी। भाकपा माले में बिहार के आरा से राजू यादव,सिवान से अमर यादव काराकाट से राजाराम सिंह तो वही जहानाबाद से कुंती देवी चुनावी मैदान में होगी। झारखंड के पलामू से सुषमा मेहताऔर कोडरमा से राजकुमार यादव आंध्रप्रदेश से अनकपल्ले से अजय कुमार और काकीनाडा से जी सत्यनारायण ओड़िसा कोरापुट दामोदर साबरा और पूरी से मंदाकिनी सेठी। पुडुचेरी के पुडुचेरी सीट इस मोतीलाल पंजाब के गुरदासपुर सीट से अश्विनी कुमार और बठिंडा से भगवंत smaon तो वही संगरूर से गुरुनाम सिंह बिखी। तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर सीट से के प्लानिवेल और तिरुचिरप्पली से उम्मीदवार पी असैथम्बी उत्तर प्रदेश के जालौन से राम सिंह,गाजीपुर से ईश्वर पी कुशवाहा,मिर्जापुर से जीरा भारती और नैनीताल से कैलाश पांडेय। वेस्ट बंगाल के कृष्णा नगर सीट से सुबिमल सेनगुप्ता और हुगली के सीट सजल अधिकारी को प्रत्याशी बनाया है।


Conclusion:बहरहाल उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही माले ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है..अब यह देखना दिलचस्प होगा मुकाबले में कौन कहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.