पटना (मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी में होलिका दहन के मौके पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल की प्रतियां होलिका दहन के दौरान जलाईं. इसके लिए मसौढ़ी स्थित भाकपा माले कार्यालय के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया.
यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में 300 से अधिक जगह हर्षोल्लास से मनाया गया होलिका दहन
केंद्र सरकार वापस ले तीनों कानून
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लेती है हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान जिला समिति सदस्य कमलेश कुमार, विनेश चौधरी, दिनेश बिंदे, चंद्रशेखर मांझी, धर्मेंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- पटना में महिलाओं ने मास्क पहनकर जलाई होलिका, रंग गुलाल लगाकर दी होली की बधाईयां