पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पार्टी कार्यालय से चुनावी बिगुल फूंका है और एक बड़ी वर्चुअल रैली की. इसके बाद से ही सभी विपक्षी दल जदयू की रैली पर निशाना साध रहे हैं. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने भी नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे फ्लॉप शो रहा.
उन्होंने कहा कि 'बिहार की जनता ने उनकी वर्चुअल रैली को पूरी तरीके से रिजेक्ट कर दिया है. जनता ने तो रिजेक्ट किया ही साथ ही भाजपा ने भी जदयू की रैली को रिजेक्ट किया है. क्योंकि सभी प्रधानमंत्री के शिक्षा वाले कार्यक्रम में व्यस्त थे. डबल इंजन की सरकार ने कोरोना और बाढ़ के समय में जनता की सहायता नहीं की और उन्हें बुरे हाल में छोड़ दिया'.
सीएम नीतीश ने की वर्चुअल रैली
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने आज वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार आगाज कर दिया है. पार्टी की तरफ से आयोजित इस रैली में सीएम नीतीश कुमार अपने 15 साल के कार्यकाल को गिना रहे थे. लोग इंटरनेट के माध्यम से जुड़े थे.