पटना: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर भाकपा माले के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने पूरे बिहार में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिनमें आरा, जमुई, नालन्दा, बेतिया, दरभंगा और नवादा में जनसंगठन अखिल भारतीय किसान महासभा और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर धरना-प्रदर्शन भी किया.
जमुई में भाकपा माले का प्रदर्शन
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जनसंगठन अखिल भारतीय किसान महासभा और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले कार्यालय में देशव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर राधे साह, रामचंद्र शर्मा, इन्द्रदेव गोस्वामी, पप्पू गोस्वामी, हेमंत साह, रुपन साह, शुकदेव शर्मा मौजूद रहे.
नालंदा में रेल कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
रेलवे को निजी हाथों में सौंपने को लेकर केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और ईसीआरकेयू ने हरनौत में विरोध प्रदर्शन किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश महतो ने तथा संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बच्चालाल प्रसाद ने किया.
बेतिया में भाकपा माले का प्रदर्शन
बेतिया के नरकटियागंज में भाकपा माले ने कारपोरेट भगाओ किसान बचाओ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्तओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ रेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर सुदामा साह,लखन चौधरी, किसान मुखिया,नरेश मुखिया, नजरे आलम, शेराजुल मियां, केदार राम मौजूद रहे.
भोजपुर में भी विरोध-प्रदर्शन
भोजपुर के अगिआंव बाजार में भी सीपीआईएम के कार्यकताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगांठ पर विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कारपोरेट भगाओ, किसानी बचाओ, बेरोजगारों को रोजगार दो का नारा बुलंद किया. इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव सह पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, इन्नोस नेता सन्नी पासवान, किसान नेता दुदुन सिंह, बटेश्वर सिंह ,दिनेश्वर राम,माले नेता अरूण कुमार सिंह,रामबाबू चंद्रवंसी, सरोज पासवान, रामबचन महतो, रंजन कुमार, और मनोज राम मौजूद रहे.
दरभंगा जिले में निकाला गया प्रतिवाद जुलूस
जिले में अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के बैनर तले रामनगर स्थित कार्यालय से बहादुरपुर ब्लॉक के मोड़ तक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. मौके पर एक सभा भी आयोजित की गई. सभा की अध्यक्षता मुंशी यादव ने की. इस, दौरान राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मौके पर जीवक्ष सहनी, गणेश महतो, गोपाल पासवान, रामविनोद यादव, राजेश मंडल, चानमुनि देवी, सुनीता देवी, मुंशी यादव, नीलम देवी समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
नवादा में भी विरोध-प्रदर्शन
रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव में शारीरिक दूरी नियम का पालन करते हुए अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को क्रांति दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया. कार्यक्रम के अध्यक्षता कामरेड एहसान अलम ने किया. मौके पर हरदिया पंचायत समिति उर्मिला देवी, रमेशर राजबशी, नेयाजी अंसारी समेत अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर संघ के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.