पटना: राजधानी पटना स्थित राज भवन में आज शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बिहार के 37 वे मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने आज शपथ ग्रहण कि. नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है.
'शपथ ग्रहण समारोह का नहीं मिला आमंत्रण- सीपीआईएम'
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह का विपक्षी दलों ने विरोध किया. विपक्षी दलों का एक भी विधायक शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. वहीं, इन सब के बीच सीपीआईएम का आरोप है कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण नहीं मिला जो लोकतंत्र के लिए एक अशुभ संकेत है.
'आमंत्रण नहीं मिलना लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत-अवधेश कुमार'
सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शपथ लेने पर बधाई दी है. वहीं, उन्होंने कहा कि सीपीआईएम एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी है, लेकिन फिर भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण नहीं मिला यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है. अवधेश कुमार कहा कि 19 लाख रोजगार देने का वादा सरकार पूरा करेगी या फिर यह जुमला साबित होगा? यह भी जल्द ही पता चल जाएगा.