पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों और दबंगों को सत्ता दल का संरक्षण मिल रहा है. यही कारण है कि बदमाशों को हौसला बुलंद और लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है.
अवधेश कुमार ने कहा कि बिहार में सुशासन नाम की कोई चीज ही नहीं बची. भाजपा और जदयू के टिकट पर कई अपराधी चुनाव जीत कर आए हैं. नालंदा में जिस तरीके से बच्चों और महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
अपराध पर सर्वदलीय बैठक की मांग
प्रदेश में आए दिन लूट और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के बारे में भी सोचना चाहिए, लेकिन वह राजनीतिक रोटी सेकने में लगी है.