पटना: सीपीआई के महासचिव डी राजा आज पटना पहुंचे हैं. इस बीच वो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास भी गए. मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए डी राजा ने कहा कि यह महज ऑपचारिक मुलाकात थी, लालू यादव से उनके पुराने संबंध है. इस दौरान डी राजा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ एनडीए को सिख्सत देगी.
डी राजा का केंद्र सरकार पर हमला: वहीं डी राजा ने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियो के खिलाफ केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. लोगों का मिजाज अब बदल चुका है, लोग नहीं चाहते हैं कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं रहे क्योंकि उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को धीरे-धीरे खत्म करने का काम किया है. लगातार उनकी मनमानी बढ़ती जा रही है, जो आम जनता पसंद नहीं कर रही है और यही कारण है कि उन लोगों ने विपक्षी दलों को एकजुट किया.
इंडिया गठबंधन से साथ देश की जनता: सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सीट शेयरिंग से लेकर सब मुद्दा पर लगातार इंडिया गठबंधन में बातचीत हो रही है. बहुत कुछ बहुत जल्द साफ हो जाएगा और जो संकल्प लेकर उन लोगों ने एकजुटता दिखाई है. निश्चित तौर पर इस बार वह संकल्प दिखेगा और इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी को मुंह की खानी पड़ेगी. देश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार वह इंडिया गठबंधन का साथ देगी.
"फिलहाल जो देश के हालात है उसके लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेवार है. युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर नौकरियां छीनी जा रही है सरकारी संस्थाओं को निजीकरण कर आरक्षण को खत्म करने की साजिश चल रही है. ऐसे सरकार को गद्दी पर रहने का हक नहीं है." -डी राजा, महासचिव, सीपीआई
पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश से मिले CPI महासचिव डी राजा, सीट शेयरिंग पर आधे घंटे तक की मुलाकात