ETV Bharat / state

दूसरे चरण के चुनाव में CPI 4 सीटों पर लड़ रही चुनाव, सभी सीटों पर किया जीत का दावा - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

रामबाबू कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में उनके पार्टी के चार उम्मीदवार मैदान में है. चारों जगह पर पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

CPI नेता
CPI नेता
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 3:22 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को होने हैं. 94 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए रविवार को प्रचार का दौर खत्म हो गया. दूसरे राउंड के लिए बीजेपी ने 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, महागठबंधन के घटक दलों में से एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस चरण के लिए अपने 4 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

बता दें कि इस फेज का चुनाव काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि, इसी चरण में ही बिहार के चार मंत्रियों समेत तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के किस्मत पर भी मुहर लगने वाले हैं.

'एनडीए सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश'

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामबाबू कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में उनके पार्टी के चार उम्मीदवार मैदान में है. चारों जगह पर पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

देखें रिपोर्ट

हमारी पार्टी से जनता का जुड़ाव भी काफी अधिक है. हमें पूरी उम्मीद है कि बेगूसराय के 3 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करेगी. जबकि झंझारपुर सीट पर कांटे की टक्कर हो सकती है. क्योंकि, इस सीट पर पार्टी का जनाधार अपेक्षाकृत कम है: रामबाबू कुमार

रामबाबू कुमार ने आगे कहा कि महागठबंधन के समर्थन के बाद झंझारपुर सीट पर भी पार्टी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के बखरी से सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा से राम रतन सिंह, बछवारा से अवधेश कुमार राय और झंझारपुर से राम नारायण यादव मैदान में है.

10 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था. दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को होने हैं. 94 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए रविवार को प्रचार का दौर खत्म हो गया. दूसरे राउंड के लिए बीजेपी ने 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, महागठबंधन के घटक दलों में से एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस चरण के लिए अपने 4 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

बता दें कि इस फेज का चुनाव काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि, इसी चरण में ही बिहार के चार मंत्रियों समेत तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के किस्मत पर भी मुहर लगने वाले हैं.

'एनडीए सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश'

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामबाबू कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में उनके पार्टी के चार उम्मीदवार मैदान में है. चारों जगह पर पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

देखें रिपोर्ट

हमारी पार्टी से जनता का जुड़ाव भी काफी अधिक है. हमें पूरी उम्मीद है कि बेगूसराय के 3 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करेगी. जबकि झंझारपुर सीट पर कांटे की टक्कर हो सकती है. क्योंकि, इस सीट पर पार्टी का जनाधार अपेक्षाकृत कम है: रामबाबू कुमार

रामबाबू कुमार ने आगे कहा कि महागठबंधन के समर्थन के बाद झंझारपुर सीट पर भी पार्टी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के बखरी से सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा से राम रतन सिंह, बछवारा से अवधेश कुमार राय और झंझारपुर से राम नारायण यादव मैदान में है.

10 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था. दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.