पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवार को 6 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता व निशुल्क राशन मुहैया कराएं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित
सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा 'अभी के समय में नित्य दिन काम करके खाने वाले लोगों को अपना घर परिवार चलाने में काफी समस्या हो रही है. आमदनी नहीं हो रही इसलिए सभी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे सभी परिवारों के लिए राज्य सरकार प्रति व्यक्ति 10 किलो निशुल्क खाद्यान्न, 7,500 रुपये नगद तथा 6 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दे.'
उन्होंने कहा कि अभी के समय में सरकार उनकी मदद नहीं करेगी तो कौन करेगा. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि जब तक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण नहीं हो जाता तब तक इस तबके की मदद करे.