पटना: बिहार में मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र के हंगामेदार शुरुआत के बाद सीपीआई (माले) ने सिवान जिले में तैनात कांस्टेबल स्नेहा कुमारी की मौत पर दोषियों को सजा की मांग की है. पार्टी के नेताओं ने पोस्टर लेकर विधान परिषद के सामने धरना भी दिया.
सरकार से मुआवजे की मांग
इस दौरान सीपीआई (माले) ने स्नेहा की मौत की जांच कराने की मांग की है. सीपीआई नेता ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. जब रक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो देश कैसे सुरक्षित हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा देनी चाहिए.
'चमकी मामले पर सरकार दे जवाब'
नेताओं का कहना है कि स्नेहा को इंसाफ मिलने के बाद मुजफ्फरपुर मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी इस्तीफे की मांग करेंगे. सरकार को इस मुद्दे पर भी घेरा जाएगा. बता दें कि सिवान जिले में तैनात कांस्टेबल स्नेहा कुमारी की 1 जून को उसके सरकारी क्वार्टर्स में वह मृत पाई गई थी.