ETV Bharat / state

Lathi Charge On Teacher Candidates: 'महागठबंधन की सरकार इस प्रकार से दमन का रास्ता नहीं अपना सकती'- माले - भाकपा शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा

शिक्षक नियोजन में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को पटना में भारी बवाल हुआ. शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी की गयी. इस पर राजनीतिक बवाल भी शुरू हो गया. भाजपा पहले ही सरकार पर हमला कर रही थी. अब महागठबंधन के घटक दल माले ने भी इस घटना का विरोध किया, साथ ही भाजपा को भी घड़ियाली आंसू नहीं बहाने की सलाह दी है. पढ़ें, पूरी खबर.

कुणाल, माले के राज्य सचिव
कुणाल, माले के राज्य सचिव
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 9:09 PM IST

पटना: भाकपा माले ने शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि शिक्षक नियमावली शुरू से ही विवादित है. शिक्षक संगठन और शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा का लगातार विरोध कर रहे हैं. हमने सरकार से उनकी मांगों को गंभीरता से सुनने व परीक्षा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था, लेकिन सरकार उलटे डोमिसाइल नीति को ही खत्म कर बैठी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Protest : पटना में भारी बवाल... पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा, कई गिरफ्तार

सरकार ने खुद ही शिक्षक नियमावली को बुरी तरह उलझा दिया है, जिसके कारण कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं. उसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों पर शनिवार को बर्बर लाठीचार्ज भी किया गया. महागठबंधन की सरकार इस प्रकार से दमन का रास्ता नहीं अपना सकती. भाकपा-माले शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा करता है- कुणाल, माले के राज्य सचिव

भाजपा घड़ियाली आंसू नहीं बहाएः माले के राज्य सचिव ने कहा कि इससे शिक्षकों व शिक्षक अभ्यर्थियों का आक्रोशित होना स्वभाविक है. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि दमन के बजाए वार्ता का रास्ता अपनाए. डोमिसाइल नीति लागू होनी ही चाहिए ताकि बिहार के छात्र-युवाओं को रोजगार मिल सके. कुणाल ने यह भी कहा कि भाजपा इस मामले में घड़ियाली आंसू नहीं बहाए. जब वह सत्ता में थी, उसने कई बार शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी-गोली चलाने का काम किया.

दो करोड़ नौकरी का वादा कहां गयाः भाजपा कभी भी शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के प्रति गंभीर नहीं रही. केंद्र सरकार ने तो पूरे देश के युवाओं को ठगने का काम किया और अग्निपथ योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ भयानक खिलवाड़ किया. प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी का वादा कहां गया, भाजपा पहले इसका जवाब दे. बिहार की जनता भाजपाइयों की हकीकत को अच्छे से जानती है, इसलिए उसके झांसे में नहीं आने वाली है.

पटना: भाकपा माले ने शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि शिक्षक नियमावली शुरू से ही विवादित है. शिक्षक संगठन और शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा का लगातार विरोध कर रहे हैं. हमने सरकार से उनकी मांगों को गंभीरता से सुनने व परीक्षा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था, लेकिन सरकार उलटे डोमिसाइल नीति को ही खत्म कर बैठी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Protest : पटना में भारी बवाल... पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा, कई गिरफ्तार

सरकार ने खुद ही शिक्षक नियमावली को बुरी तरह उलझा दिया है, जिसके कारण कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं. उसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों पर शनिवार को बर्बर लाठीचार्ज भी किया गया. महागठबंधन की सरकार इस प्रकार से दमन का रास्ता नहीं अपना सकती. भाकपा-माले शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा करता है- कुणाल, माले के राज्य सचिव

भाजपा घड़ियाली आंसू नहीं बहाएः माले के राज्य सचिव ने कहा कि इससे शिक्षकों व शिक्षक अभ्यर्थियों का आक्रोशित होना स्वभाविक है. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि दमन के बजाए वार्ता का रास्ता अपनाए. डोमिसाइल नीति लागू होनी ही चाहिए ताकि बिहार के छात्र-युवाओं को रोजगार मिल सके. कुणाल ने यह भी कहा कि भाजपा इस मामले में घड़ियाली आंसू नहीं बहाए. जब वह सत्ता में थी, उसने कई बार शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी-गोली चलाने का काम किया.

दो करोड़ नौकरी का वादा कहां गयाः भाजपा कभी भी शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के प्रति गंभीर नहीं रही. केंद्र सरकार ने तो पूरे देश के युवाओं को ठगने का काम किया और अग्निपथ योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ भयानक खिलवाड़ किया. प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी का वादा कहां गया, भाजपा पहले इसका जवाब दे. बिहार की जनता भाजपाइयों की हकीकत को अच्छे से जानती है, इसलिए उसके झांसे में नहीं आने वाली है.

Last Updated : Jul 2, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.