पटना: बिहार में कोरोना वायरस के एक भी अभी तक पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं. लेकिन, सरकार की तरफ से कई तरह के कदम उठाए गए हैं. स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल और जितने सार्वजनिक स्थल हैं उन्हें फिलहाल बंद किया गया है. बिहार के बड़े चिकित्सक डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस का अब तक इलाज नहीं खोजा गया है. ऐसे में एहतियात बरतना ही बचाव का एकमात्र उपाय है.
मास्क लगाएं और हाथ साफ रखें- सीपी ठाकुर
राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर का कार्यकाल इस वर्ष अप्रैल में खत्म हो रहा है. लेकिन, वे सांसद रहते हुए भी लगातार मरीजों को देखते हैं. राज्यसभा में छुट्टी होने के कारण वे रविवार को पटना में मरीज को देखते नजर आए. कोरोना को लेकर सीपी ठाकुर साफ कह रहे हैं कि फिलहाल इसका इलाज नहीं खोजा जा सका है. ऐसे में बाहर निकलने पर लोग मास्क लगाकर निकलें. साथ ही हाथ साफ रखें.
बचाव है एकमात्र विकल्प
डॉ. सीपी ठाकुर का कहना है कि बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है वह वायरस से बचाव के लिए अच्छा फैसला है. लोकसभा और राज्यसभा को भी स्थगित करने के सवाल पर कहा कि एक-दो दिनों में उसे भी बंद करने की चर्चा हो रही है जो महत्वपूर्ण बिल है सरकार उसे पास कराना चाहती है. उसके बाद स्थगित किया जा सकता है.
डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि मरीजों को देखते समय हम लोग भी मास्क लगाकर ही रहते हैं क्योंकि अभी तक कोई भी एंटीबायोटिक दवा कोरोना वायरस पर असर नहीं कर रही है.