पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. बिहार में पिछले चार दिनों में कई मामले सामने आए हैं. इससे हड़कंप मच गया है. इसको लेकर पटना जंक्शन पर कोरोना जांच (Covid test of train passengers at Patna Junction ) शुरू हो गई है. तीन शिफ्ट में कोरोना की जांच की जा रही है. बिहार में कोरोना के अभी सबसे ज्यादा मामले गया से आ रहे हैं. वैसे पटना में भी केस मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में फिर डराने लगा है कोरोना, दुल्हिन बाजार में एक युवती मिली पाॅजिटिव
तीन शिफ्ट में पटना जंक्शन पर हो रही कोविड जांचः बिहार में अभी तक कोरोना के अधिकांश मरीज विदेशी नागरिक हैं. सभी अलग-अलग देशों से दलाई लामा के कार्यक्रम में भाग लेने गया पहुंचे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है. इस को ध्यान में देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पर तीन शिफ्ट में लोगों की कोविड टेस्ट कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है अलर्टः स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों का ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट किया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना जंक्शन पर एंटीजन किट के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मी सैम्पल लेते हैं. साथ ही उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर भी रजिस्टर में लिखते हैं. जांच के बाद नेगेटिव का कागज लिख कर देते है. आज हालांकि बहुत कम रेलयात्री पटना जंक्शन पर लगे कोविड टेस्ट सेंटर पर पहुंचे हैं और जांच करवाई. इस कारण से जांच सुबह से लेकर देर रात तक कमी हो पायी है.
पांच लाख लोग रोज आते हैं पटना जंक्शनः पटना जंक्शन पर प्रतिदिन 5 लाख से ज्यादा रेल यात्री सफर करते हैं, लेकिन कोविड टेस्ट 500 से भी नीचे होता है. आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 190 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है, हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थकर्मियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की टीम अगर मिले तो ज्यादा लोगों को रुकवा कर कोविड टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर छोर की तरफ निकलने के लिए चार गेट हैं और जांच टीम गेट नंबर 3 पर बैठकर जांच करती है जिसका नतीजा है कि प्रतिदिन कम रेल यात्रियों का ही टेस्ट हो पाता है.