COVID-19 : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 हुई - बिहार का कोविड 19 ट्रैकर
दिल्ली में कोरोना मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी के उत्साहजनक परिणाम के बाद बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई है.
पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार सुबह कोरोना के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 पहुंच गई है.
इससे पहले रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें मुंगेर के सदर बाजार से 3, गोपालगंज से 9, रोहतास से 6, पूर्वी चंपारण से 4, अरवल से 3 और जहानाबाद से 1 संक्रमित मिले हैं.
बिहार के कुल 38 जिलों में से 20 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज प्लाज्मा थेरैपी से करने का निर्णय लिया है.
बढ़ गया कोरोना संक्रमितों का ग्राफ
आंकड़ों की मानें तो 16 अप्रैल तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव की जो संख्या 72-83 के बीच थी, वो आज बढ़कर 290 पर जा पहुंची है. सिर्फ पिछले पांच दिनों की बात करें तो राज्य में 20 अप्रैल को 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27 और 24 अप्रैल को कुल 58 रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
राज्य सरकार कर रही कोशिश
बिहार सरकार सिंगापुर से 2 स्वचालित आरएनए निष्कर्षण मशीन मंगाने का आदेश दिया है, इससे कोरोना वायरस की जांच करने में तेजी आ सकती है. एक मशीन आरएमआरआई के लिए और दूसरा आईजीएमएस के लिए मंगायी जा रही है.
-
लॉकडाउन-2 : दूसरे राज्यों में फंसे हैं बिहार के छात्र-मजदूर, क्या बदलेगा सरकार का फैसला?https://t.co/YCzl0xFsM1 pic.twitter.com/DqKjXNQNBw
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लॉकडाउन-2 : दूसरे राज्यों में फंसे हैं बिहार के छात्र-मजदूर, क्या बदलेगा सरकार का फैसला?https://t.co/YCzl0xFsM1 pic.twitter.com/DqKjXNQNBw
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 27, 2020लॉकडाउन-2 : दूसरे राज्यों में फंसे हैं बिहार के छात्र-मजदूर, क्या बदलेगा सरकार का फैसला?https://t.co/YCzl0xFsM1 pic.twitter.com/DqKjXNQNBw
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 27, 2020
अब तक 2 की मौत
बता दें कि बिहार में अब तक 16 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में संक्रमित लोगों में से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि 56 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 20 जिलों में सबसे अधिक 68 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि नालंदा में 37 और पटना में 33 मामले प्रकाश में आए हैं.
बिहार में कोरोना प्रभावित जिले और पॉजिटिव मामले :
- सिवान 30
- नालंदा 34
- मुंगेर 68
- बेगूसराय 9
- पटना 33
- गया 6
- बक्सर 25
- गोपालगंज 12
- नवादा 3
- सारण 3
- लखीसराय 1
- भागलपुर 5
- वैशाली 2
- भोजपुर 2
- रोहतास 15
- पूर्वी चंपारण 5
- बांका 2
- कैमूर 14
- मधेपुरा 1
- औरंगाबाद 2
- अरवल 4
- जहानाबाद 1