ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 पहुंची

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर कोरोना से संबंधित स्थिति का जायजा लिया. वहीं, पीएम मोदी आज 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे.

बिहार कोविड इमेज
बिहार कोविड इमेज
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:47 AM IST

पटना: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,500 को पार कर गई, जबकि 155 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे अधिक मामले 335 महाराष्ट्र, फिर केरल में 265 और उसके बाद तमिलनाडु में 234 मामले हैं. दिल्ली में कोराना वायरस के मामलों की संख्या 152 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अब तक के आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए, जिनमें से चार महाराष्ट्र, तीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश तथा पंजाब से एक-एक मामला आया. जानकारों की मानें तो देश में संक्रमितों की संख्या 2000 से अधिक हो गई है.

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच गुरुवार को पांच लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 पहुंच गई है. बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें गोपालंगज के 2 और सारण, गया और नालंदा से 1-1 मरीज शामिल हैं. गोपालगंज के दोनों मरीज सऊदी अरब से लौटे बताए जा रहे हैं.

मुंगेर में हुई थी पहली मौत
दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, जबकि तीन मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में मुंगेर के पीड़ित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस मरीज के संपर्क में आने से अब तक 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

पटना: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,500 को पार कर गई, जबकि 155 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे अधिक मामले 335 महाराष्ट्र, फिर केरल में 265 और उसके बाद तमिलनाडु में 234 मामले हैं. दिल्ली में कोराना वायरस के मामलों की संख्या 152 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अब तक के आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए, जिनमें से चार महाराष्ट्र, तीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश तथा पंजाब से एक-एक मामला आया. जानकारों की मानें तो देश में संक्रमितों की संख्या 2000 से अधिक हो गई है.

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच गुरुवार को पांच लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 पहुंच गई है. बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें गोपालंगज के 2 और सारण, गया और नालंदा से 1-1 मरीज शामिल हैं. गोपालगंज के दोनों मरीज सऊदी अरब से लौटे बताए जा रहे हैं.

मुंगेर में हुई थी पहली मौत
दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, जबकि तीन मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में मुंगेर के पीड़ित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस मरीज के संपर्क में आने से अब तक 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.