पटना: बिहार में डीएलएड के छात्रों के लिए पाठ्य सामग्री एससीईआरटी के अधिकृत वेबसाइट पर इस माह के अंत तक अपलोड (Course material of DLED students) हो जाएगी. इस बात की जानकारी बिहार के शिक्षा विभाग के द्वारा दी गई है. राज्य में संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड द्वितीय वर्ष की पाठ्य संबंधी इस माह के अंतिम सप्ताह तक अपलोड कर दी जाएगी.
ये भी पढें- पटना IIT कैंपस में हुआ गणित को आसान बनाने का कार्यक्रम, सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
डीएलएड की पाठ्य सामग्री वेबसाइट पर होगी अपलोड : शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह पाठ्य सामग्री scert.bihar.gov.in पर अपलोड की जाएगी. यह जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है. विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि इसके लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की पाठ्य सामग्री F1 से F 12 तक एवं SEP 1 का निर्माण एससीईआरटी बिहार पटना द्वारा किया गया है.
एससीईआरटी के अधिकृत वेबसाइट पर होगी अपलोड : इस पाठ्य सामग्री को सभी संबंधित व्यक्तियों जैसे डीएलएड के विद्यार्थियों, शिक्षकों, व्याख्याता, प्राचार्य एवं अभिभावकों के उपयोग के लिए एससीईआरटी के अधिकृत वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है. विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य के विभिन्न अध्यापक शिक्षक संस्थानों में अध्ययनरत प्रशिक्षु अभिभावकों व्याख्याताओं एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपलोड किए गए.
पाठ्य सामग्री का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में करेंगे अगर इससे संबंधित कोई सुझाव या मंतव्य देना चाहते हैं तो वह एससीईआरटी के ईमेल directorscert@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं.