पटना: पटना जंक्शन जीआरपी की टीम ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. जीआरपी ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चुल्हाई चक इलाके से बच्चा चोर गिरोह की सदस्य अनिता देवी नामक महिला को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, पटना जंक्शन से चोरी किए गए एक बच्चे को भी बरामद किया है. जिसे महिला अपने घर ले गई थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाया चोर
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी डीएसपी पूनम केसरी ने बताया कि बीते 19 जुलाई को पटना जंक्शन से एक बच्चा चोरी हो गया था. इस मामले की रिपोर्ट पटना जंक्शन रेल पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. मामला दर्ज होते हो जीआरपी ने पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला. फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस ने देखा कि पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से अनिता देवी बच्चे को लेकर भाग रही थी.
गर्दनीबाग से हुई गिरफ्तारी
जिसके बाद से रेल पुलिस उसकी तलाश में लग गई. जैसे ही पुलिस को अनिता के ठिकाने की जानकारी मिली, पुलिस ने जरा भी देर न करते हुए अनिता देवी को उसके पति के साथ गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चुल्हाई चक इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
निःसंतान होने के कारण किया बच्चा चोरी
गिरफ्तारी के बाद अनीता देवी और उसके पति ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है और इसी कारण उन लोगों ने पटना जंक्शन से बच्चा चोरी किया था. उसके बाद वे लोग बच्चे का पालन पोषण अपने घर में ही कर रहे थे. जीआरपी डीएसपी ने साथ में यह भी बताया कि गिरफ्तार दंपत्ति के इतिहास को खंगाला जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि दंपत्ति का संबंध इस बच्चा चोर गिरोह से कब से है.