पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पालीगंज प्रखंड (Paliganj Block) के 23 पंचायतों की मतगणना (Counting of Votes) जारी है. हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर मतगणना का कार्य अगले दिन यानी शनिवार को भी कराया जा सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.
यह भी पढ़ें - Result Live: 34 जिलों में दूसरे चरण की मतगणना जारी, बांका में जिला परिषद सदस्य सहित 4 गिरफ्तार
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों से कुल 703 पदों के लिए 2388 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है. बता दें कि पालिगंज के खिरीमोर स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में चल रहे मतगणना में अब तक एक चौथाई पंचायतों का परिणाम आ चुका है. इसके साथ ही जिला परिषद के एक सीट का भी परिणाम आ चुका है.
मतगणना के दौरान संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़े पदाधिकारियों की देखरेख में ईवीएम और बैलट बॉक्स को खोला जा रहा है. जिनकी निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी है. मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.
पालिगंज अनुमंडल अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 'पालिगंज प्रखंड के 23 पंचायतों और जिला परिषद सीटों का मतगणना चल रहा है. जिसमें अब तक 7 पंचायतों का परिणाम आ चुका है. साथ में एक जिला परिषद सीट का भी मत का परिणाम आ चुका है.'
अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि 'इसके अलावा सरपंच पद के लिए दो एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए चार का मतगणना पूरा हो चुका है. सम्भावित आज शाम 5 बजे तक सभी पंचायतों का परिणाम आ जाएगा. फिलहाल सरपंच का मतगणना काफी धीमें है. उसको हम लोग देख रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रहा है.'
यह भी पढ़ें - दरभंगा में देर शुरू हुई पंचायत चुनाव की मतगणना, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी