पटना : 27 दिसंबर 2023 से बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना प्रारम्भ हो रही है. सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिदिन मतगणना का काम चलेगा. चुनावी मैदान में कुल 157 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से ही 25 को निर्वाचित घोषित किया जाएगा. मतों की गिनती का काम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार बार काउंसिल भवन के ब्रजकिशोर मेमोरियल हॉल में किया जाएगा.
मतगणना कराने के लिए राज्य के बाहर से आ गई है टीम : मतगणना को लेकर पूरी तैयारी हो गई है. मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना के लिए राज्य से बाहर की टीम भी आ रही है. ऑब्जर्वर जस्टिस सी एम प्रसाद ने अन्य पर्यवेक्षकों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस मतगणना कार्य का सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है. राज्य के बाहर से मतगणना करने वाली टीम का आगमन हो चुका है.
मतगणना को लेकर तैयारी पूरी : इस चुनाव में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार काउंसिल के निवर्तमान अध्यक्ष रमाकांत शर्मा,निवर्तमान उपाध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव,पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, विंध्यकेशरी कुमार,जयप्रकाश सिंह, सुदामा राय,मोहम्मद सैदुल्ला,प्रेम नाथ ओझा, प्रेम कुमार झा,पंकज कुमार, नीतू झा सहित सभी निवर्तमान सदस्य है. नए उम्मीदवारों में सुबोध कुमार झा, अल्का पांडे,नीलिमा सिन्हा, देव कुमार पांडेय, तारकेश्वर नाथ ठाकुर, हर्ष अनुज,राकेश कुमार पांडेय सहित अनेक नए उम्मीदवार इस चुनावी संघर्ष में शामिल है.
ये भी पढ़ें : पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुमार पांडेय निर्विरोध चुने गए बार काउंसिल सदस्य