पटनाः बिहार नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के लिए डाले गये मतों की गणना आज 20 दिसंबर मंगलवार को होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. मतगणना केंद्रों पर तैयारी कर ली गई है. मतगणना का कार्य करने वाले कर्मचारियों को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है. पहला रूझान 9 बजे आने की उम्मीद है. बता दें कि पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई थी. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान
कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः 18 दिसंबर को राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया था. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थे. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.
पहले चरण में कुल 21287 प्रत्याशी थे मैदान मेंः इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है. इसमें 9702 पुरुष, 11582 महिला और तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076, उप मुख्य पार्षद के लिए 773 और मुख्य पार्षद पद के लिए 853 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 9568, उप मुख्य पार्षद के लिए 924 और मुख्य पार्षद पद के लिए 1090 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में तीन अन्य अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं.