पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक पद की बहाली के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी गई है. गुरुवार को बिहार के 50 नगर निकाय नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग (Teacher Counselling) की प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए हजारों शिक्षक अभ्यर्थी प्रयास में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षा निदेशालय का सख्त निर्देश, हर जिले में बने कंट्रोल रूम
बता दें कि कक्षा 6 से 8 के लिए 2 दिन हुई काउंसिलिंग में 493 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. आज करीब 1800 पदों के लिए नगर निकायों की काउंसलिंग जिला मुख्यालयों में हो रही है. शिक्षकों के नियोजन के साथ-साथ बिहार में लाइब्रेरियन की नियुक्ति (Appointment Of Librarian) की भी प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें: आज से प्राथमिक शिक्षक नियोजन का दूसरा चरण, 13 अगस्त तक 65 हजार पदों के लिए होगी काउंसलिंग
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 50 नगर निकायों में करीब 18 पदों के लिए कक्षा 1-5 के शिक्षक अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं. पटना में 165 पदों के लिए काउंसलिंग हो रही है.
बता दें कि 2 अगस्त से 13 अगस्त के बीच शिक्षक नियोजन के छठे चरण में दूसरे दौर की काउंसलिंग हो रही है. जिसमें करीब 65,000 पदों पर नियोजन होगा. जुलाई महीने में हुई काउंसलिंग में करीब 15,000 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. 2 अगस्त और 4 अगस्त को कक्षा 6 से 8 के विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग पूरे बिहार में हुई. जिनमें 493 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है.
कक्षा 1 से 5 के लिए नगर निकायों की काउंसलिंग जिला मुख्यालयों में हो रहा है. इसके बाद 7 और 9 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों की काउंसलिंग जिला मुख्यालय में ही होगा. जिसमें कक्षा 6 से 8 के लिए अभ्यर्थी भाग लेंगे. जबकि 10 अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाइयों में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग होना है.
पंचायत नियोजन इकाइयों में 13 अगस्त को पूरे बिहार के करीब 4,000 पंचायतों की काउंसलिंग प्रखंड मुख्यालयों में होना है. इसके साथ ही बताते चलें कि बिहार में लंबे समय से स्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति की मांग हो रही है. शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बार लाइब्रेरियन की बहाली प्रतियोगिता परीक्षा से होगी.