पटनाः जिलाधिकारी बांका (Banka DM) के अनुशंसा पर 7, 9 और 10 अगस्त को शंभूगंज और अमरपुर प्रखंड के नियोजन इकाइयों में हुई काउंसिलिग को शिक्षा विभाग (Education Department) ने रद्द कर दिया है. वहीं शिक्षा विभाग ने मधुबनी डीएम (Madhubani DM) और जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर बासोपट्टी प्रखंड (Basopatti Block) के नियोजन इकाई के 7 अगस्त की काउंसिलिंग को अनियमितता के कारण रद्द कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षा निदेशालय का सख्त निर्देश, हर जिले में बने कंट्रोल रूम
बता दें कि 2 अगस्त से 13 अगस्त के बीच शिक्षक नियोजन के छठे चरण में दूसरे दौर की काउंसिलिंग होनी थी. जिसमें करीब 65,000 पदों पर नियोजन होनी है. जुलाई महीने में हुई काउंसिलिंग में करीब 15,000 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. 2 अगस्त और 4 अगस्त को कक्षा 6 से 8 के विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग पूरे बिहार में हुई. जिनमें 493 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है.
कक्षा 1 से 5 के लिए नगर निकायों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालयों में हो रही थी. इसके बाद 7 और 9 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालय में ही हुई. जिसमें कक्षा 6 से 8 के लिए अभ्यर्थी भाग ले चुके हैं. 10 अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाइयों में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग हुई.
पंचायत नियोजन इकाइयों में 13 अगस्त को पूरे बिहार के करीब 4,000 पंचायतों की काउंसिलिंग प्रखंड मुख्यालयों में हुई. बताते चलें कि बिहार में लंबे समय से स्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति की मांग हो रही है. शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बार लाइब्रेरियन की बहाली प्रतियोगिता परीक्षा से होगी.
यह भी पढ़ें- लगभग 1800 शिक्षक पदों के लिए हो रही है काउंसलिंग, 65 हजार पदों पर होना है नियोजन