पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. हर रोज 12000 के इर्द-गिर्द आंकड़े सामने आ रहे हैं. सुकून देने वाली खबर यह है कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगी है.
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान
बिहार में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 94275 हो चुकी है. रिकवरी दर भी घट रहा है. यह 77% के आसपास आ चुका है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के रफ्तार में स्थिरता दिख रही है और आंकड़ों में बहुत ज्यादा उछाल नहीं आया है. आंकड़ा 12000 के इर्द-गिर्द स्थिर हो चुका है.
आंकड़ों पर एक नजर
डेट | नए संक्रमित |
27 अप्रैल | 12604 |
26 अप्रैल | 11801 |
25 अप्रैल | 12795 |
24 अप्रैल | 12359 |
23 अप्रैल | 12672 |
22 अप्रैल | 11489 |
21 अप्रैल | 12222 |
20 अप्रैल | 10455 |
स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा "पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक तो लगी है, लेकिन सरकार की चिंता अभी कम नहीं हुई है. हम आगे भी सभी संभावनाओं को देखते हुए मुकम्मल तैयारी करने की कोशिश में जुटे हैं."
"संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक लगने भर से सरकार को संतोष नहीं करना चाहिए. जरूरत इस बात की है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए. अस्पतालों में बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाए."- विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता, हम
तेजस्वी ने किया कटाक्ष
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में नए संक्रमितों के आंकड़े में वृद्धि न होने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना के नए केसलोड को कम करने के लिए प्रतिदिन जांच घटा दिया गया. ना होगी जांच ना निकलेगा कोरोना. कम जांच के बावजूद पॉजिटिविटी रेट 14.6% है. अपनी नाकामी छिपाने के लिए लोगों की जान से खेल रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जांच सबसे कारगर हथियार है.
-
नीतीश जी का Go Corona Go मॉडल देखिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना के नए caseload को कम करने के लिए प्रतिदिन जाँच घटा दिया गया।ना होगी जाँच ना निकलेगा कोरोना।
कम जाँच के बावजूद Positivity Rate 14.6% है।अपनी नाकामी छिपाने के लिये लोगों की जान से खेल रहे। कोरोना के ख़िलाफ टेस्टिंग सबसे कारगर हथियार है। pic.twitter.com/J6ep7n2C0d
">नीतीश जी का Go Corona Go मॉडल देखिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 27, 2021
कोरोना के नए caseload को कम करने के लिए प्रतिदिन जाँच घटा दिया गया।ना होगी जाँच ना निकलेगा कोरोना।
कम जाँच के बावजूद Positivity Rate 14.6% है।अपनी नाकामी छिपाने के लिये लोगों की जान से खेल रहे। कोरोना के ख़िलाफ टेस्टिंग सबसे कारगर हथियार है। pic.twitter.com/J6ep7n2C0dनीतीश जी का Go Corona Go मॉडल देखिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 27, 2021
कोरोना के नए caseload को कम करने के लिए प्रतिदिन जाँच घटा दिया गया।ना होगी जाँच ना निकलेगा कोरोना।
कम जाँच के बावजूद Positivity Rate 14.6% है।अपनी नाकामी छिपाने के लिये लोगों की जान से खेल रहे। कोरोना के ख़िलाफ टेस्टिंग सबसे कारगर हथियार है। pic.twitter.com/J6ep7n2C0d
यह भी पढ़ें- RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख