पटनाः एम्स में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. वहीं, 4 व्यक्ति ने कोरोना को हराया भी है. यहां फिलहाल कोरोना के 42 एक्टिव मामले हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के बढ़ते स्ट्रेन को देखते हुए होली में भीड़भाड़ पर प्रतिबंध- कंवल तनुज
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शनिवार को 5 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसमें पटना आरपीएस, शिवपुरी, रामकृष्णा नगर, खोजकला और जहानाबाद के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में 4 व्यक्ति ने कोरोना को मात भी दिया है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यहां फिलहाल 42 मरीजों भर्ती हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.