ETV Bharat / state

24 घंटे में 2461 की रिपोर्ट पॉजिटिव, लोक गायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना संक्रमित

शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में लोक गायिका शारदा सिन्हा समेत 2461 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्य़ा बढ़कर 117671 हो गई है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:02 AM IST

पटनाः बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि शारदा सिन्हा ने दावा किया है कि उनका बाहर से कोई कांटेक्ट नहीं था. बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को लोक गायिका समेत आज कुल 2461 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई. जिसमें अकेले पटना से 308 मरीज हैं. इस दौरान संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत भी हुई. अब तक इस महामारी की चपेट में आए 588 लोगों की जान जा चुकी है.

रिकवरी रेट 78.05 फीसदी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि 19 अगस्त को राज्य में रिकवरी दर 75.01 फीसदी और 20 अगस्त को 76.52 फीसदी थी. जोकि अब 78.05 फीसदी तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3678 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि 1.12 लाख जांच में 2,461 नतीजे पॉजिटिव मिले हैं. यानी कुल 2.18 फीसदी नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य मे अब एक्टिव केस की संख्या 25,241 रह गई है.

पटना में 308 नए मामले आए सामने
विभाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी दी कि पटना जिले से एक बार फिर 308 पॉजिटिव मिले हैं. पटना से अब तक 18 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. जिनमें 15 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं. तीन अंकों में जिन जिलों से पॉजिटिव मिले हैं. उनमें अररिया से 116, कटिहार से 103, प. चंपारण से 139, मधुबनी से 134, मुजफ्फरपुर से 161 और नालंदा से 103 मरीज सामने आए हैं.

588 मरीजों की हो चुकी है मौत
शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 14 लोगों की मौत हो गई. इनमें सारण में सर्वाधिक छह लोगों की जान संक्रमण से गई है. सारण के अलावा बेगूसराय में चार, गया में दो जबकि मधुबनी, खगडिय़ा में एक-एक मरीजों की की जान गई है. अब तक कोरोना संक्रमित होने वाले 588 लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं.

पटनाः बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि शारदा सिन्हा ने दावा किया है कि उनका बाहर से कोई कांटेक्ट नहीं था. बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को लोक गायिका समेत आज कुल 2461 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई. जिसमें अकेले पटना से 308 मरीज हैं. इस दौरान संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत भी हुई. अब तक इस महामारी की चपेट में आए 588 लोगों की जान जा चुकी है.

रिकवरी रेट 78.05 फीसदी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि 19 अगस्त को राज्य में रिकवरी दर 75.01 फीसदी और 20 अगस्त को 76.52 फीसदी थी. जोकि अब 78.05 फीसदी तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3678 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि 1.12 लाख जांच में 2,461 नतीजे पॉजिटिव मिले हैं. यानी कुल 2.18 फीसदी नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य मे अब एक्टिव केस की संख्या 25,241 रह गई है.

पटना में 308 नए मामले आए सामने
विभाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी दी कि पटना जिले से एक बार फिर 308 पॉजिटिव मिले हैं. पटना से अब तक 18 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. जिनमें 15 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं. तीन अंकों में जिन जिलों से पॉजिटिव मिले हैं. उनमें अररिया से 116, कटिहार से 103, प. चंपारण से 139, मधुबनी से 134, मुजफ्फरपुर से 161 और नालंदा से 103 मरीज सामने आए हैं.

588 मरीजों की हो चुकी है मौत
शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 14 लोगों की मौत हो गई. इनमें सारण में सर्वाधिक छह लोगों की जान संक्रमण से गई है. सारण के अलावा बेगूसराय में चार, गया में दो जबकि मधुबनी, खगडिय़ा में एक-एक मरीजों की की जान गई है. अब तक कोरोना संक्रमित होने वाले 588 लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.