पटना: कोरोना वैश्विक महामारी से दुनिया का सभी देश लगभग त्रस्त रहा. इस महामारी से निपटने के लिए सभी देश अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. वहीं, कोरोना का देशी वैक्सीन विकसित करने के लिए पुणे स्तिथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से देश के 17 संस्थानों में शोध चल रहा है.
इसी कड़ी में पटना सिटी के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अुनसंधान संस्थान में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. यहां पर 48 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है.
वैक्सीन का नहीं आया है कोई साइडइफेक्ट
इस वैक्सीन के ट्रायल को लेकर संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. कृष्णा पांडे ने बताया कि आरएमआरआई में जिन लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. उसे 2 डोज दिया गया है. उसके परिणाम अच्छे आए हैं. 6 महीनों के शोध अवधि में 4 महीने के ही अंतिम परिणाम सामने आएंगे. फिलहाल 48 लोगों पर जो ट्रायल चल रहा है उसमें किसी प्रकार के कोई साइडइफेक्ट नहीं है.